विभिन प्रतियोगिताओं के साथ 10 को होगा कवि सम्मेलन आयोजित*
केकड़ी 4 सितंबर(पवन राठी)। नगर परिषद केकड़ी द्वारा हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी विराट तेजा मेला आयोजन किये जाने के लिए दिनांक 05.09.2024, गुरूवार को तेजा मेला झण्डारोहण के दौरान चार भुजा मंदिर पुरानी केकड़ी से मेले की ध्वज, कलश यात्रा प्रातः 8.15 बजे से प्रारम्भ होकर कलश यात्रा में 2100 कलश होंगे। तथा विभिन्न प्रकार के बैण्ड वादन के साथ कलश यात्रा मुख्य बाजार होते हुए मुख्य तेजाजी थान पर पहुंच कर वहां पर तेजा मेले के झण्डे का पूजन किया जा कर झण्डे को परिषद कार्यालय में स्थापित किया जायेगा। इसके साथ तेजा मेला प्रारम्भ होकर इसी दिन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात सायं 7 बजे से परिषद के रंगमंच पर सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
दिनांक 06.09.2024, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया जायेगा जिसमें महिला-पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता, रस्सा-कस्सी, मटकी दौड़ इत्यादि प्रतियोगिताऐ आयोजित की जाकर उनका समापन दिनांक 08.09.2024 को दोपहर 2 बजे किया जायेगा।
दिनांक 06.09.2024 को सायं 7 बजे से परिषद के रंगमंच पर स्थानीय प्रतिभाओं के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम व साफा बाधो प्रतियोगिता एवं केकड़ी पारम्परिक पोशाक प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा।
दिनांक 07.09.2024 को सायं 7 बजे स्थानीय प्रतिभाओं के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार दिनांक 08.09.2024 को 7 बजे से आर्केस्ट्रा रंगारंग कार्यक्रम, दिनांक 09.09.2024 को सायं भजन संध्या (गायककार-आकृति मिश्रा एवं श्री रतन राव द्वारा प्रस्तुति), दिनांक 10.09.2024 को सांय 8 बजे से विराट कवि सम्मेलन जिसमें (कवि- श्री बुद्धिप्रकाश दाधीच, पदम श्री डाॅ. सुनील जोगी, श्री गजेन्द्र सोलंकी, श्री सुदीप भोला, श्रीमती गौरी मिश्रा, श्री दीपक पारीक, श्री महेश डांगरा, श्री देवकरण मेघवंशी, श्री मारूति नंदन), दिनांक 11.09.2024 को सायं 7 बजे से भजन संध्या (गायककार- श्री छोटू सिंह रावणा, श्री प्रकाश दास जी), दिनांक 12.09.2024 को सायं 7 बजे से बाॅलीवुड टीवी स्टार नाईटपूजा सिंह, दिया-बाती, (स्टार- ईमली) प्रस्तुती दी जायेगा।
इसके साथ हीं दिनांक 13.09.2024 को दोपहर 2.00 बजे से मुख्य उत्सव तेजा दरबार,ं पगडी बंधन एवं पारितोषिक समारोह आयोजन तथा इसी दिन सायं 7 बजे से तेजाजी अल्गोजा संगीत (बिंदोरी) कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
मेले के अंतिम दिन 14.09.2024 को सायं 7 बजे से तेजा गायन(ओम शांति तेजा गायन पार्टी जोधियासी) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist