बार के सभी सदस्य सदैव साथ व सहयोग देंगे-राम अवतार मीणा
राज्य सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूँगा-जोशी
पीड़ित पक्ष का मजबूती से पक्ष रखकर उसे न्याय दिलवाना होगी प्राथमिकता-वैष्णव
केकड़ी,4 सितंबर (पवन राठी)बार एसोसिएशन केकड़ी की और से बुधवार को नव नियुक्त अपर लोक अभियोजक मोहिंदर जोशी व घनश्याम वैष्णव के सम्मान में तथा पूर्व अपर लोक अभियोजक भंवर सिंह राठौड़ व परवेज नकवी के अच्छे कार्यकाल के लिए अभिनन्दन व विदाई समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राठौड़ व नकवी की जोड़ी ने 5 साल तक बेहतरीन कार्य करके एक अच्छी मिसाल बनाई है अब दोनों नव नियुक्त अधिवक्ता साथियों को भी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अपने वरिष्ठ साथियों का सहयोग लेना चाहिए। एडवोकेट नवल किशोर पारीक ने कहा कि बार के सभी अधिवक्ता आपके साथ हैं और हर जगह सहयोग करेंगे।एडवोकेट मनोज आहूजा ने कहा कि वकालात के पेशे में हमें हर रोज सीखना होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोनों अधिवक्ता साथियों की नियुक्ति से अभियोजन विभाग की कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार होगा तथा केकड़ी क्षेत्र में अभियोजन विभाग को ऊंचाइयां मिलने की भी पूर्ण संभावनाएं बन गई है।उन्होंने कहा कि हम सब एक परिवार के सदस्य है अपने वरिष्ठ साथियों से पूछकर आगे बढ़ते हैं।वहीं बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा के नेतृत्व में से दोनों पूर्व व नव नियुक्त लोक अभियोजक को माला व साफा पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया।तथा मीणा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें ख़ुशी है कि हमारे न्यायिक परिवार के साथियों को नई जिम्मेदारी मिली है।उन्होंने कहा कि पूर्व में भी दोनों साथियों ने अच्छा कार्य करके हमारे परिवार की गरिमा को बढ़ाया है तथा अभी भी हमें विश्वास है कि हमारे साथी अच्छा काम करेंगे और हम सब साथ है।वहीं इस मौक़े पर बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा,महासचिव लेंसी झंवर,पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,चेतन धाभाई,हेमंत जैन,नवल किशोर पारीक,भूपेंद्र सिंह राठौड़,शैलेन्द्र सिंह राठौड़, अनुराग पांडेय दशरथ सिंह कांडलोत सहित लगभग सभी साथियों ने दोनों नव नियुक्त लोक अभियोजक को बधाई व शुभकामनायें देते हुए साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया।वहीं इस मौक़े पर जोशी व वैष्णव ने राज्य सरकार के प्रतिनिधि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम सहित बार के साथियों का आभार जताते हुए अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाते हुए पीड़ित को न्याय दिलवाने की बात कही।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist