Public Bolegi

तेजा मेला-कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को खूब  गुदगुदाया*

*विगत वर्षों की तुलना में फीका रहा कवि सम्मेलन-नामचीन कवियों की कमी खली*

केकडी 11 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी में नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट तेजा मेला 2024 के तहत भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केकड़ी कृषि उपज मंडी जयपुर रोड प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें नगरवासियों और साहित्य प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर काव्य सरिता में गोते लगाए।*
*कार्यक्रम का आगाज कवियित्री गौरी मिश्रा ने “शब्द को संवार दे-अर्थ को निखार दे”सरस्वती वंदना से हुवा।*
*कवि सम्मेलन में हरीश गहलोत-दीपक पारीक-महेश डांगरा-देवकरण मेघवंशी -सुनील जोगी-गजेंद्र सोलंकी मारुति नंदन आदि कवियों ने काव्य पाठ किया*
*कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने किया जिन्होंने अपनी अद्वितीय शैली और हास्य से मंच पर समां बांध दिया।
*इसके बाद हरीश गहलोत ने अपने जोशीले अंदाज में व्यंग्य के तीर चलाए जिससे श्रोता हंसी से लोटपोट हो गए।*
*भीलवाड़ा से आए दीपक पारीक ने अपनी हास्य से भरी जीवन यात्रा का वर्णन कर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।*
*महेश डांगरा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को बांधे रखा*
* *राजस्थानी कवि देवकरण मेघवंशी ने राजस्थानी भाषा में आयो फागण को महीनो भरतार परदेसा कांई झक मारो जैसी प्रभावशाली रचनाएं प्रस्तुत कीं। उनकी एक विशेष रचना में 24 अक्षर के अनुप्रास अलंकार का अनूठा प्रयोग किया गया पल-पल पलका परदेसी स्यूँ प्रीत पाळ पछताय। पूरवा पवन प्रीत में पागल पळट पछाटा खाय।पगल्या पूजता पूचाँ मे पसरयों पा’ण  पलकां बुहारे पथ प्यारो। जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे।*
*इसके अलावा पद्म श्री डॉ. सुनील जोगी, गजेंद्र सोलंकी और मारुति नंदन जैसे प्रसिद्ध कवियों ने हास्य, वीर और व्यंग्य रस से श्रोताओं को गुदगुदाया*
*मंच का संचालन करने वाले बुद्धि प्रकाश दाधीच ने कार्यक्रम को बेहद कुशलता से संभाला और श्रोताओं को हंसी में डुबाए रखा।*
*विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर चुनाव से लौटे हैं और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने अपने संबोधन में विकास के कई वादे किए जिनमें केकड़ी को विकास के पटल पर स्थापित करने की बात शामिल थी।*
*इस आयोजन के दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, नगर आयुक्त बंटी राजपूत, मेला कमेटी संयोजक कैलाश चौधरी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी ने विशेष रूप से अतिथियों का स्वागत किया।*
*नगर के पार्षदों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। हजारों की संख्या में शहरवासीयो ने इस विराट कवि सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर आयोजन को गरिमामय बनाया।
*बड़े कवियों की कमी खली*
*इस कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध बड़े कवियों की कमी श्रोताओं को खूब खली और वे मन मशोष कर रह गए।लोगो का कहना रहा कि पूर्व में कुमार विश्वास जैसे नामी कवि को आमंत्रित किया गया था ।इस बार जनता को आशा थी कि पूर्व की भांति ही नामी गिरामी कवियों को आमंत्रित किया जाएगा लेकिन उनको मायूष होकर रहना पड़ा।*
*श्रोताओं का गिरा ग्राफ*
*इस कवि सम्मेलन की खास बात यह रही कि श्रोताओं का ग्राफ गिरा हुवा देखने को मिला।*
*पूर्व में टोंक देवली मालपुरा फागी डिग्गी भिनाय मसूदा  व अन्य स्थानों  से कवि सम्मेलन सुनने श्रोता आया करते थे जो इस बार नदारद रहे।इसका प्रमुख कारण किसी नामचीन कवि को काव्य पाठ हेतु नही बुलाना सामने आया है।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज