केकड़ी 12 सितम्बर(पवन राठी)*
*श्री राम द्वारा सेवा सत्संग समिति के तत्वाधान में पटेल मैरिज गार्डन कादेड़ा रोड केकड़ी पर संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा ।*
*रामद्वारा में वर्ष योग चातुर्मास में प्रवास रथ अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संत श्री ललित राम जी महाराज के परम शिष्य रामस्नेही संत श्री ईश्वर राम जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ दिनांक 22 सितंबर रविवार से 29 सितंबर तक किया जाएगा।
कथा रात्रि 7:30 बजे से 10:00 बजे तक होगा कलश यात्रा 22 सितंबर रविवार शाम 4:15 बजे से रामद्वारा से पटेल मैरिज गार्डन रोड केकड़ी पर संपन्न होगी।*
*आज कथा आयोजक एवं कथावाचक रामस्नेही संत श्री ईश्वर राम के द्वार कथा स्थल का अवलोकन किया व्यवस्था को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया । कथा में विभिन्न प्रसंग पर मानव झाकियां बनाई जाएगी । इस अवसर पर तुलसीराम विजय, हरिशंकर विजय, निरंजन तोषनीवाल, आनंद सोमानी, महेंद्र प्रधान, गंगाराम माली, शोभाराम माली, शंकर माली, भगवान शाक्य, ललित यति ,अतुल दाधीच ,ज्ञान प्रकाश राठी, कैलाश माली, आदि लोग उपस्थित थे।*



Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist



