Public Bolegi

लायंस क्लब ने किया 21 शिक्षकों का सम्मान*

केकड़ी 19 सितम्बर(पवन राठी)* लायंस क्लब केकड़ी द्वारा लायंस भवन पोकी नाड़ी जयपुर रोड पर एक समारोह आयोजित कर 21 शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता के रूप में सभ्य समाज का निर्माण करता है आज आवश्यकता है ऐसे शिक्षकों की जो छात्र-छात्राओं में नैतिक मूल्यों को पुनः प्रतिस्थापित कर सके।
प्रांतीय सभापति एवं क्लब प्रशासक लायन एस एन न्याति ने कहा कि बच्चों की पहली मां गुरु होती है लेकिन शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षक की अहम भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत प्रधानाचार्य रमेश चंद पारीक ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों का भविष्य संवारता है,और विद्यार्थियों को भी अपने शिक्षकों के प्रति पूरा सम्मान रखना चाहिए जिससे जीवन निखर सकें। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राकेश जैन ने कहा कि शिक्षक ही संस्कारवान बच्चे तैयार करता है।
सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि 21 में से प्रधानाचार्य जय सिंह मीणा भराई, गोपी किशन वैष्णव भीमडावास, उप प्रधानाचार्य सत्यनारायण धोबी देवगांव ,ममता अग्रवाल बोगला, फरीदा बानो पायलट केकड़ी, व्याख्याता श्रद्धा खारोल जूनिया, राजेंद्र कुमार पारा,वरिष्ठ अध्यापक पृथ्वीराज सिंह गोड निमोद, कीर्ति शर्मा कादेड़ा सुनीता उपाध्याय सरसड़ी, वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार जूनिया, गोपाललाल लक्षकार मेवदाकला, बाबूलाल मीणा सलारी, राघव मोहन मीणा कणोज, अध्यापक चेतन प्रकाश खाती खवास ,अनिता कुमावत अलांबू ,भागचंद बेरवा रिनरोट, श्री राम लक्षकर भीमडावास ,राधेश्याम लोहार प्राह्नेडा, लक्ष्मी चौहान लसाडिया चेतन राठौड़ कादेड़ा का सम्मान किया गया ।
समारोह में लायंस क्लब के अध्यक्ष राकेश जैन ,सचिव निरंजन चौधरी कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा, क्लब प्रशासक एस एन न्याति, राजेंद्र कुमार सोनी ,पुरुषोत्तम गर्ग ,लायन दिनेश गर्ग ,लायन भारत माहेस्वरी ,विनय पांड्या ,संजय जैन ,मोनू जैन ने दुपट्टा पहना कर ,तिलक लगाकर शॉल ओढ़ाकर श्रीफल व पेन बैठकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
इसी क्रम में 2530 कॉपियां वितरण की गई। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसड़ी , भराई ,निमोद प्रांहेडा, खवास ,कादेड़ा छात्र ,कादेड़ा छात्रा , भीमडावास ,काचरिया लसाडिया ,बोगला ,जूनिया छात्र जूनिया छात्रा ,देवगांव कनोज, मेवदाकला , सलारी को  जरूरतमंद छात्रों को 100-100 अभ्यास पुस्तिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेवदाखुर्द फारकिया, बीरवाड़ा, देवखेड़ा शेषपुरा अलाम्बू ,देवगांव छात्रा तस्वारिया एवं महात्मा गांधी खवास को 50-50 कॉपी राजकीय प्राथमिक विद्यालय उगान खेड़ा, देवपुरा ,रेगर मोहल्ला खादेड़ा आनंदपुरा को 40-40 अभ्यास पुस्तिकाएं प्रदान की गई। यह सभी अध्यापक विद्यालय में जाकर जरूरतमंद छात्रों को वितरण करेंगे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज