*55 सालों में केकडी में नही हुए ऐसे आयोजन-सामरिया*
केकडी 23 सितम्बर(पवन राठी)*
*श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के संयोजन में 68वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी 17व19 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता 2024 दिनांक 23 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 तक होंगी l आयोजन स्थल उद्घाटन समारोह 23 सितंबर 2024 सोमवार को 1:00 बजे श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में आयोजित हुआ l इस कार्यक्रम में संपूर्ण केकड़ी जिले के प्रतिभागीयो ने शिरकत की l उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया अध्यक्ष रामधन प्रजापत, अतिथि राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला केकड़ी के अध्यक्ष नाथू लाल शर्मा , एम एल डी निदेशक अनिरुद्ध दुबे , नरेंद्र कुमार पारीक संयोजक एवं प्रधानाचार्य एम एल डी उच्च माध्यमिक अकादमी,केकड़ी आदि गणमान्य अतिथि समारोह में उपस्थित रहेंl सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया l मुख्य अतिथि कालूराम सामरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने अपने जीवन के 55 सालो में केकड़ी जिले में तीरंदाजी प्रतियोगिता का ऐसा आयोजन नहीं देखा जो इस वर्ष 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष जिला स्तरीय तिरंदाजी प्रतियोगिता और 14 वर्षीय राज्य स्तरीय तिरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन केकड़ी जिले में हुआ है l और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता हैl संस्थान के निदेशक अनिरुद्ध दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाग द्वारा यह प्रतियोगिता संस्थान को दी गई है इस प्रतियोगिता में पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निर्णय को द्वारा परिणाम दिए जाएंगे विभाग द्वारा लगे हुए सभी कार्मिक अपने निष्ठा और ईमानदारी से इस प्रतियोगिता की सफल संचालन में लगे हुए हैं। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार तीरंदाज अपना लक्ष्य साधता है उसी प्रकार जीवन में आगे बढ़ाने के लिए भी व्यक्ति अपना लक्ष्य साधे और आगे बढ़े। एमएलडी प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने तकनीकी सलाहकार एवं सचिव, निर्णायक, सदस्य, प्रतिभागी एवं टीम प्रभारी का आभार व्यक्त किया।*
*इस प्रतियोगिता में तकनीकी सलाहकार एवं सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़, सदस्य सद्दाम हुसैन, शकुंतला सागर,कृष्णा जांगीड, छोटू लाल गुर्जर, निर्णायक अयूब खान, आसाराम गुर्जर, भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे 17 व 19 वर्षीय प्रतियोगिता की शपथ पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया के द्वारा दिलवायी गई तथा जिले के ध्वज से ध्वजारोहण किया किया l कार्यक्रम में मनोज कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार जांगिड़, अभिषेक शर्मा, नाथूलाल कुम्हार सहित एमएलडी संस्थान के सभी कार्मिकों का सहयोग रहा।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist