केकडी 24 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क))*
प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि सत्र – 2024 – 25 की 68 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय के भैया, बहिनों ने विभिन्न प्रकार के खेलो में भाग लिया व शानदार प्रदर्शन किया । विद्यालय में खेलो का सुबह – शाम नियमित अभ्यास शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार,हॉकी कोच दीपक कुमार नैणा,खो – खो कोच अंकित कौशिक व योगाचार्य लादूराम रैगर के द्वारा करवाया जाता हैं जिससे जिला स्तर पर भैया, बहिनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण अब तक 19 भैया , बहिनो का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार तेली ने बताया कि 14 वर्ष वर्ग में जया जाट का खो – खो,जीविका बुलीवाल का साइकिलिंग,लक्ष्य नामा,आयुष आचार्य,तौशिक मीणा,धीरज वर्मा का हॉकी व रोनित शर्मा का रोलर स्केटिंग में चयन हुआ। इसी तरह 17 वर्ष वर्ग में केशव सोनी,कुशाल नामा,निशांत सिंह,तनवी साहू,पायल कुमारी सुथार का योग तथा 19 वर्ष वर्ग में अंजनी कुमार,धर्मेंद्र सैनी, जितेश लोधा,विनय कुमार धाकड़,योगेश सोलंकी, रेणुका जाट,तनुजा का योग टीम में चयन हुआ हैं। ये सभी भैया,बहिन राज्य स्तर पर केकड़ी जिले का नेतृत्व करेंगे। सभी भैया,बहिनों व शारीरिक शिक्षक,कोच, प्रभारी को प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव, सचिव राजेश शर्मा ,उपाध्यक्ष अरविंद गर्ग व अन्य सभी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य,आचार्य, दीदीयों ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist