केकडी 27 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष डी.एल. वर्मा एडवोकेट ने केकड़ी जिले को यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा से अपील की गई है कि केकड़ी को पुनः जिला का दर्जा देकर यहां के निवासियों की मांग को पूरा किया जाए।ज्ञापन में बताया गया है कि केकड़ी क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी कि केकड़ी को जिला बनाया जाए, जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने कई बार संघर्ष और आंदोलन किए। सभी विचारधारा के लोगों और आम जनता के सहयोग से केकड़ी को जिला बनाने की मंजूरी मिली थी। ज्ञापन में कहा गया कि केकड़ी जिला सभी मापदंडों को पूरा करता है और इसे यथावत रखना अत्यंत आवश्यक है।*
*डी.एल. वर्मा ने बताया कि केकड़ी जिला बनने के बाद यहां पांच पंचायत समितियां, पांच उपखण्ड कार्यालय, एक नगर परिषद, चार नगर पालिकाएं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, जिला उप निदेशक कृषि विभाग, जिला चिकित्सालय, कृषि महाविद्यालय, राजकीय मॉडर्न नर्सिंग महाविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय, होम्योपैथिक विश्वविद्यालय आदि सरकारी विभाग पहले से ही कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, केकड़ी से सभी जिला मुख्यालयों अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक और जयपुर की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में असुविधा होती है। इसलिए, केकड़ी जिले को बनाए रखना जरूरी है ताकि क्षेत्रवासियों को सुगम प्रशासनिक सेवाएं मिल सकें।*
*इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डी.एल वर्मा एडवोकेट, प्रेमचंद मोची सेवानिवृत्ति BEO, देवराज बैरवा, द्वारका प्रसाद चंदेल, जगन्नाथ डिडवानिया, हेमराज रैगर देवगांव, परमेश्वर लाल वर्मा, ओमप्रकाश बडोला से.नि. प्रिंसिपल, प्रभु लाल जागृत से.नि.प्रिंसिपल, सूरजकरण सहित अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist