Public Bolegi

कौन बनेगा करोड़पति की थीम पर आयोजित हुई भारत को जानो प्रतियोगिता*

रोचक मुकाबले में जूनियर मे आन एकेडमी एवम सीनियर वर्ग में राजकीय बालिका विद्यालय केकड़ी की टीम रही प्रथम*

*केकडी 7 अक्टूबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

*भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा आयोजीत भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण  कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम की थीम पर बड़े ही उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ । परिषद शाखा  अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि परिषद द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण शाखा स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 7 अक्टूबर सोमवार को केकड़ी के देवगांव गेट गौशाला सत्संग हॉल में प्रात: 9 बजे से किया प्रारम्भ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद् सेवानिवृत्ति व्याख्याता कृष्ण गोपाल पांडे एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी के प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत के द्वारा मां भारती एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर  सामूहिक राष्ट्रगीत वंदे मातरम गीत के साथ किया गया ।* *प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी रामधन  प्रजापत ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता के शाखा स्तरीय द्वितीय चरण में केकड़ी क्षेत्र के 23 विद्यालयों के कुल 85 विद्यार्थीयो ने  भाग लिया। प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक एवं वरिष्ठ वर्ग मे कक्षा 9 से  12 तक के विद्यार्थियों के मध्य आयोजित की गई । शाखा सचिव दिनेश वैष्णव  ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से डिजिटल माध्यम से आधुनिक तकनीक से कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम की थीम पर डिजिटल बड़ी स्क्रीन पर आयोजित की गई ।शाखा स्तरीय  प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर  आन एकेडमी केकड़ी के छात्र ईशान यादव एवं लवीना रूपचंदानी ने टीम के रूप में विजेता रही एवम दूसरे स्थान पर आर्यभट्ट स्कूल जूनिया के छात्र अनिरुद्ध सिंह एवं सिद्धिका सुवालका रहे । इसी तरह सीनियर में प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की अदिति आछेरा एवं कृष्णा मीणा रही  एवम द्वितीय स्थान पर राजकीय महात्मा गांधी पायलट स्कूल केकड़ी के विद्यार्थी गुनी  पंजाबी व गोविंद नामा रहे ।**
*प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर विजय होने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।*
*प्रतियोगिता को भीलवाड़ा के पंकज अग्रवाल और उनकी टीम के द्वारा प्रश्न मंच के माध्यम से संपादित कराई गई ।  प्रकल्प प्रभारी बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि शाखा स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय टीम वरिष्ठ वर्ग एवम कनिष्ठ वर्ग के चारों प्रतियोगियों को केकड़ी शाखा के नेतृत्व में आगामी 20 अक्टूबर रविवार को अजमेर में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लेजाया जायेगा । भारत को जानो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को भारत के गौरवशाली अतीत,संस्कृति, धार्मिक सभ्यता, राजनेतिक ,भूगोल,इतिहास , समसामयिक एवम खेलकूद  गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को बताना एवं उनमें जागरूकता पैदा करना है।*
*प्रतियोगिता को देखने के लिए विद्यालय के प्रभारी शिक्षक एवम विधार्थियों के माता पिता भी उत्साह के साथ मोजूद रहे  और आयोजन की सराहना की  । आयोजन को सफल एवम सुंदर बनाने के परिषद के प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य सर्वेश विजय ,कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी,महावीर पारिक ,निहालचंद मेडतवाल , प्रेम प्रकाश शर्मा , सूर्य प्रकाश विजय , ज्ञानप्रकाश राठी , रवि मुनिया,श्याम माहेश्वरी ,महिला प्रमुख ममता विजय , राधा विजय अंजू विजय व संगीता विजय ,अरुणा लोगड़  ने सहयोग प्रदान किया । प्रतियोगिता का संचालन भीलवाड़ा के पूर्व प्रांतीय संयोजक भारत को जानो  प्रकल्प प्रभारी पंकज अग्रवाल एवं इनके सहयोगी आदित्य व्यास ने तकनीकी  निर्देशन में करवाया गया । कार्यक्रम के अंत में शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों का विद्यालय प्रभारीयो का और बच्चों के माता-पिता का आभार व्यक्त किया । राष्ट्रगान जन गण मन से कार्यक्रम का समापन हुआ ।**

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज