केकडी 9 अक्टूबर(पवन राठी)*
*केकड़ी शहर के अजमेर रोड भाग्योदय नगर स्थित श्री भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में अश्विन मास के शारदीय नवरात्रे पर गरबा डांडिया रास का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया जा रहा है । मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रे पर जगदंबे मां का सुंदर दरबार सजाया गया और गरबा पांडाल में उत्साह और उमंग के साथ गरबा डांडिया पर नृत्य का आयोजन किया जा रहा है । नवरात्रा के पावन पर्व पर बालिकाओं और महिलाओं ने गुजराती थीम पर सजधजते हुए गरबा डांडिया का जमकर नृत्य किया । सभी महिलाओं और बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुतिया दी । इस दौरान केकड़ी लायंस क्लब के पदाधिकारी लायन एस. एन. न्याती प्रान्तीय सभापति ,लायन निरन्जन चौधरी सचिव , लायन भागचन्द मूंदड़ा कोषाध्यक्ष,लायन जगदीश फतेहपुरिया निदेशक लायन विनय पाण्ड्या सह कोषाध्यक्ष एवम लायन संजय जैन प्रचार मन्त्री गरबा पंडाल के मंच पर अतिथि के रूप में मंचासीन रहे । कार्यक्रम के दौरान नृत्य में जूनियर , सीनियर बालिकाओ एवं महिलाओ में नृतीय प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही प्रतिभागियों को लायंस क्लब के पदाधिकारीयो द्वारा पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया। मंदिर समिति के सचिव रामधन प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका समाज सेविका सरोज नरूका एवम राजेश्वरी उपाध्याय ने निभाई । मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही केकड़ी के सुप्रसिद्ध जादूगर हरीश नैना ने अपनी जादुई कलाओं से एक से बढ़कर एक जादुई कलाए दिखाई जिससे देख सभी दर्शक रोमांचित हो उठे और सभी ने तालियो की गड़गड़ाहट के साथ जादूगर हरीश नैना का सम्मान किया । लायंन एस एन न्याति ने अपने उद्बोधन के दौरान मंदिर समिति के द्वारा किए जा रहे नौ दिवसीय गरबा रास कार्यक्रम की सराहना की ओर समिति का उत्साह वर्धन किया । मंदिर समिति ने अतिथि के रूप में आए हुए लायंस क्लब के सभी पदाधिकारीयो एवम निर्णायको को स्मृति चिन्ह भेंट कर व मंदिर समिति का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। गरबा डांडिया रास कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे मौजूद रहे* ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist