केकडी 10 अक्टूबर (पवन राठी)*
*पिता, अपनी संतान को पढ़ाने व जीवन मे आगे बढ़ाने के लिए अपने जीवन की खुशियों में कटौती करके संतान के उज्जवल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास करता है*,
*इसलिए सभी बच्चों को अपने जीवन मे खूब पढ़ाई करके कुछ ऐसा करना चाहिए कि समाज मे पिता को पुत्र-पुत्री के नाम से पहचाना जाए।*
*68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की* *साॅफ्टबाॅल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने संबोधन में कहे ।*
*उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को कभी भी जीत पर गर्व नहीं करना चाहिए तथा हार पर निराश भी नहीं होना चाहिए ।*
*प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग 17 वर्ष में हनुमानगढ़ ने व 19 वर्ष में बीकानेर ने फाइनल मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया ।*
*प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हनुमानगढ़ व बीकानेर की टीमों को विधायक महोदय ने 21-21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया ।*
*इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली श्री गंगानगर व नीम का थाना की टीमों को 11-11 हजार, व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों* *शाहपुरा व हनुमानगढ़ को 5100-5100 की राशि का नकद पुरस्कार प्रदान किया* ।
*समापन समारोह में अतिथि के रूप में रेडक्रोस सोसाइटी के चेयरमैन रामगोपाल किरोड़ीवाल, होटल उगम पैलेस के प्रबंधक व भामाशाह राजेन्द्र मेघवंशी,निदेशालय पर्यवेक्षक राधेश्याम कुमावत, मुख्य* *ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा,उप जिला खेल अधिकारी भंवर नरेंद्र सिंह , पार्षद व समाजसेवी मनोज कुमावत,भामाशाह रामराय धाकड़ व दीपचंद धाकड़,खेल विशेषज्ञ शक्ति सिंह गौड़,जोरावर सिंह व गुलाब चंद मेघवंशी, एस डी एम सी सदस्य गीता शर्मा,पूनम कंवर, उषा जैन व मंजू गर्ग उपस्थित रहे ।*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गोविंद नारायण शर्मा ने की ।*
*संयोजक व प्रधानाचार्य हेमन पाठक द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ,निःशुल्क टेंट व्यवस्था के लिए निरंजन मोदी, व निःशुल्क पेयजल व्यवस्था के लिए सुनीता गोयल का आभार प्रकट किया ।*
*प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग हेतु जिला* *प्रशासन, भामाशाहों,समाजसेवियों*
*अधिकारियों,कार्मिकों,तकनीकी सलाहकारों, निर्णायकों, शारीरिक शिक्षकों व विद्यालय परिवार का* *आभार प्रकट किया ।*
*प्रतिदिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया में अच्छा व विस्तृत कवरेज प्रदान करने के लिए पत्रकारगणों का भी आभार प्रकट किया ।*
*बालिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य व घूमर प्रस्तुत किया गया ।*
*अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को पुरुस्कार, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।*
*जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यक्षीय उदबोधन दिया।*
*मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय ने प्रतियोगिता समापन की घोषणा की तथा खेल ध्वज निदेशालय पर्यवेक्षक को समर्पित किया ।*
*मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने आभार प्रकट किया** *कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता हरिनारायण बिदा ने किया*
*समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ*।
समारोह के दौरान स्थानीय विद्यालय से कैलाश जैन, बिरदी चंद सैनी , डॉ. आदित्य उदयवाल, लोकेश योगी, शिव प्रताप मीणा पदम पहाड़िया,निर्मल सिंह अर्पित, मीता व्यास, विजय, लक्ष्मी मीणा, आभा चुंडावत, योगेश्वरी, संगीता शर्मा, आभा कुमावत ,राजलक्ष्मी, संगीता जैन, दिव्या जीनवाल, सुनीता गोयल, मीना चौहान, इंदिरा शर्मा, रेखा महेश्वरी ,अंतिम बाला, सरिता,ओमवती मनमोहन चौधरी व समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम में सहयोग किया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist