*केकडी 16 अक्टूबर(पवन राठी)*
*श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी में श्री महाराजा अजमीढ़ जयंती के दो दिवसीय कार्यक्रमो का आज आगाज हुवा ।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस समाज के सभी परिवार की महिलाओं, बच्चो ने सैकड़ो की संख्या में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया।*
*महिला अध्यक्ष मीना सोनी एव कैलाश देवी अग्रोया ने बताया की प्रतियोगिता में सामान्यज्ञान प्रतियोगिता, चेयर रेस, चम्मच रेस, चित्रकला,समूह रेस ,मेहंदी, जल थल, गुबारा फुलाओ, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई* *प्रतियोगिता सयोजिका सीमा लांबा एवं सुनीता सोनी ने बताया की प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीयं, तृतीया विजेताओं को सम्मान समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल कार्यकारिणी के साथ समाज की सभी महिलाओं का सहयोग रहा। शरद पूर्णिमा पर जगदीश जी बिजवाड़ के निर्देशन में भजन संध्या का आयोजन किया गया और खीर के प्रसाद का वितरण किया गया।*
*स्वर्णकार समाज अध्यक्ष गोपालचंद साड़ीरवाल ने बताया कि दिनांक 17 अक्टूबर को महाराजा अजमीढ़ जयंती का मुख्य समारोह मनाया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर के. के. सोनी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी होगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण जवडा करेंगे कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के सभी परिवारजन सभी कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम के दौरान प्रातः यज्ञ अग्निहोत्र एवं महाराजा अजमीढ़ जी की भव्य शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से निकल जाएगी भव्य शोभा यात्रा के पश्चात समाज का स्नेहभोज कार्यक्रम होगा तत्पश्चात स्वर्णकार समाज के एवं वृद्धजन एवं प्रतिभावान का स्वागत सम्मान किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों में समाज की कार्यकारिणी के साथ समाज के सभी व्यक्तियों का सहयोग रहा।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist