Public Bolegi

टोंटी चोर के बाद अब कमोडचोर*

नई दिल्ली 21 अक्टूबर*
(*पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क*)
*देश की जनता टोंटी चोर का नाम अभी भूल भी नही पाई कि नई दिल्ली में अब कमोडचोर कि कारगुजारियों का खुलाशा हुवा है।*
*देश की जनता अभी भूल नही पाई की जब दिल्ली की जनता कोरोना से त्राहि त्राहि कर रही थी उस वक़्त करोड़ो की लागत से जनता के टेक्स की राशि से शीश महल बनवाया गया था।*
*उक्त शीश महल में करोड़ो खर्च करके ऐशो आराम की सभी सुविधाएं जटाई गई थी।जिनमे लगभग 10 लाख का ऑटोमेटिक कमोड खाना उठाने की लिफ्ट महंगे रीमोटयुक्त पर्दे वियतनाम से आयातित मार्बल आदि शामिल थे।*
*सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देकर आतिशी मार्लेना को मुख्यमंत्री बनवाया ताकि वो केजरीवाल के इशारों पर नाचती रहे।*

*केजरीवाल को त्यागपत्र देने के बाद शीश महल विधिक रूप से छोड़ना था परंतु इस नटवर लाल ने बिना NOC लिए और बिना PWD को शीश महल हैंड ओवर किये तमाम कानूनों नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए शीश महल को आतिशी को हैंडओवर कर दिया जिससे उसमें से गायब महंगे उपकरणों का राजफाश नही हो सके।*
*दिल्ली के उपराज्यपाल  एवम PWD दिल्ली की सतर्कता के कारण आतिशी को शीश महल से बाहर किया जाकर उसमें लगाए गए उपकरणों की जांच की गई तो सन सनी खेज खुलाशा हुवा।*
*PWD द्वारा किये गए खुलाशे से सार्वजनिक हुवा की शीश महल से 10 लाख के कीमती ऑटोमेटिक कमोड सहित अनेक उपकरण गायब है।*
*भारतीय राजनीति के इतिहास में टोंटी चोर CM के बाद अब कमोड चोर CM का नाम भी भारतीय इतिहास के पन्नो में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है।*
*खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाला दिल्ली का स्वयंभू मालिक बताने वाला खुद को आम आदमी बताने वाले का नकाबआखिर देश की जनता के सामने  उतर ही गया और घिनोना चेहरा देश के सामने आ ही गया।*

*इसीलिए कहा जाता है सत्य परेशान हो सकता है-पराजित नही*
*पूरे प्रकरण की जांच जारी है और भी अनेक खुलाशे होना अभी बाकी है।संभवतया दिल्ली विधानसभा के मतदान से पूर्व जिनके सार्वजनिक होने की पूरी पूरी संभावनाएं है।*

शीश महल से गायब उपकरणों की सूची मय लागत*

*65 लाख की TV*
*9 लाख का फ्रिज*
*1 करोड़ की रेलिंग*
*12-12 लाख की टॉयलेट सीटें*
*4 लाख की मसाज वाली कुर्सी*
*₹5.6 करोड़ के रिमोट वाले पर्दे*
*70 लाख के ऑटोमैटिक दरवाज़े*
*30 लाख की रिमोट कंट्रोल लाइट*
: *स्वाति मालीवाल, राज्यसभा सांसद*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज