*पीड़ित की माँ ने तीन आरोपियों के खिलाफ करवाया मुकदमा दर्ज
भाजपा पार्षद पर धमकियां देने का लगाया आरोप, पार्षद सहित परिवार के तीन सदस्यो पर मुकदमा दर्ज*
*केकडी 29 अक्टूबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*उधार लिये पैसे नहीं वापस अदा नहीं करने से परेशान सेना में शहीद जवान के बेटे ने मंगलवार को* *केकडी सिटी थाने परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर सुसाईड करने की कोशिश की। गनीमत रही कि माचिस जलाने से पहले ही आस पास खडे लोगों ने उसे पकड लिया तथा पुलिसकर्मी भी मौके पर दौड़ते हुए पहुंचे और उसे पकड़कर थाने के अंदर ले गए। घटना मंगलवार* *दोपहर 12.30 की है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है,* *जिसमें युवक ने पार्षद और उसके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वीडियो में केकड़ी में कोटा रोड़ निवासी राजकुमार ने भाजपा पार्षद मनोज कुमावत और* *उसके भाई अभिषेक कुमावत, अमित कुमावत व पिता गोविंद कुमावत पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि ये लोग उसे मारने की धमकी देते हैं, पुलिस व थाना इनका है। वह परेशान हो चुका है।* *जानकारी के अनुसार मामला रुपयों के लेन-देन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। दूसरी ओर आरोपी शेषपुरा निवासी अभिषेक कुमावत ने राजकुमार मेघवंशी पर फोन कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए, सोमवार को ही पुलिस उपअधीक्षक हर्षित शर्मा के पास रिपोर्ट दी थी और कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद परिवाद शहर थाने में ट्रांसफर कर दिया। मंगलवार को जांच अधिकारी ने युवक राजकुमार मेघवंशी व अभिषेक कुमावत दोनो थाने में तलब कर मामले की जांच शुरू की मगर इसी दौरान युवक राजकुमार थाने से बाहर निकल गया और खुद पर पेट्रोल छीडकर आग लगाने का प्रयास करने लगा, समय रहते पुलिस कर्मियो व अन्य लोगों ने उसे पकड लिया। मामले में पुलिस ने राजकुमार मेघवंशी को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में पार्षद मनोज कुमावत ने बताया कि मेरा भाई (अभिषेक) उससे 16 लाख रुपए मांगता है, जबकि वह (राजकुमार) 17 लाख रुपए की मांग कर रहा है।** *वह रातभर फोन कर परेशान करता है और अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। इसके अलावा, उलटा-सीधा लिखकर स्टेटस भी लगाता है। इस संबंध में मेरे छोटे भाई अभिषेक ने पुलिस में रिपोर्ट दी थी।*
*शहीद की पत्नि ने कराया पार्षद सहित तीन जनो के खिलाफ नामजद मुकदमा-*
*मामले में आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की मां रमेशी देवी ने केकडी शहर थाने में पार्षद मनोज कुमावत व उसके भाई अभिषेक कुमावत, अमित कुमावत के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पति गंगाराम भारतीय सेना में सेवा देते समय शहीद हो चुके है। उसके पति की शहादत के बाद सरकार से लाखो रूपये मिले थे जिसके बाद आरोपी अभिषेक कुमावत, मनोज कुमावत व अमित कुमावत की उसके पति के शहादत के बाद आये पैसो पर नजर थी तथा आये दिन उसके घर आते थे तथा उसके पुत्र राजकुमार को झांसे में लेकर 12 लाख रूपये माईन्स के पेटे उधार ले लिये जिसका ब्याज 24 हजार देना तय हुआ, इसके बाद मेरे पुत्र राजकुमार ने 12 लाख रूपये और कालू चौधरी से लेकर अभिषेक कुमावत को दे दिये। अब आरोपी पैसे देने से मना कर रहे है तथा ऐलानियां कह रहे है कि हम नगर परिषद के सभापति है, केकडी में हमारा राज है, सीआई और डिप्टी हमारा है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड सकते हो। रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र की मानसिक स्थिति सही नहीं है तथा कभी भी इन लोगों की वजह आत्महत्या कर सकता है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।*FIR नंबर 0489 /2024 दिनांक 29 अक्टूबर 2024 है।
*पहले भी थाने के पास हो चुकी सुसाईड की घटना-*
*वर्ष 2023 में भी हुई थी सुसाइड की घटना बता दें, पिछले वर्ष 2023 में भी पुलिस थाने के पास केकड़ी पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय के बाहर एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर सुसाइड कर लिया था। उस युवक ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और एक वीडियो में उसने कई लोगों पर लाखों रुपए हड़पने और धोखाधड़ी आरोप लगाया था।*
सिटी थाने में दर्ज FIR 0489/2024
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist