नई दिल्ली | विस्तारा की आखिरी उड़ान एक युग का अंत है, भारतीय विमानन उद्योग में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो गया है जैसे की विस्तारा एयरलाइन में आखिरी उड़ान भरी है यह एयरलाइन 2015 में शुरू हुई थी और अपनी विशेष सेवाओं और सुविधाओं के लिए जानी जाती थी! विस्तारा के समापन का मुख्य कारण एयर इंडिया के साथ विलय है टाटा समूह ने एयर इंडिया को खरीदने के बाद विस्तारा को बंद करने का फैसला लिया | यह विलय भारतीय विमानन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत करेगा | आज आखिरी उड़ान एक युग का अंत है लेकिन यह एक नए अध्याय की शुरुआत भी है|विस्तारा में भारतीय विमानन उद्योग में एक नये मानक की स्थापना की और इसकी विरासत एयर इंडिया में जीवित रहेगी |अब एयर इंडिया के साथ विलय के बाद नई इकाई में भी सिंगापुर एयरलाइंस की 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी |*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 110