केकडी 22 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*लायंस क्लब केकड़ी द्वारा दी वाइब्रेंट एकेडमी विद्यालय में सेवा एवं संस्कार सफ्ताह के तहत बाल संस्कार शिविर ओर मोबाइल दुरुपयोग रोकथाम विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया ।* *जिसके मुख्य अतिथि शिक्षाविद सेवा निवृत प्रोफेसर ज्ञान चंद सुराणा व विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सेवानिवृत जय नारायण गुप्ता एवं विद्यालय के निदेशक ह्रितिक मेवाड़ा थे । अध्यक्षता लायन राकेश जैन ने की ।अतिथियों व प्रिंसिपल का प्रारंभ में लायंस सदस्यों द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।*
*मुख्य अतिथि सेवा निवृत प्रोफेसर ज्ञान चंद सुराणा ने बाल संस्कार पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि बालक अच्छे संस्कार व सद्गुणों से खुद का निर्माण कर माता पिता विद्यालय एवं गुरुजन का नाम रोशन कर सकता ह व देश निर्माण में अपना योगदान दे सकता ह, इसलिए स्वयं में अच्छे संस्कार निर्माण करें , नियमित दिनचर्या व शिक्षा पर ध्यान देवे ।*
*विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सेवा निवृत सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा जय नारायण गुप्ता ने मोबाइल का सदुपयोग पर प्रकाश डाला उसी के साथ उससे होने वाले दुष्प्रभाव पर भी अपने विचार रखे जैसे शारीरिक अक्षमता, आंख, गर्दन रीढ़ की हड्डी में दर्द, विकिरण से परेशानी,हृदय रोग, ब्रेन ट्यूमर, कैंसर,मानसिक रोग, लत पड़ना, समय व धन का अपव्यय, नींद में कमी, एकाग्रता भंग, दुर्घटना की संभावना बनती है । व बच्चों को इसका उपयोग कम करने की सलाह दी, । कॉलेज प्रिंसिपल व निदेशक ह्रितिक मेवाड़ा ने लायंस क्लब के पदाधिकारियों व अतिथियों का स्वागत किया । उपस्थित शिक्षकों व छात्रों को पेन दिया गया । इस अवसर पर सचिव लायन निरंजन चौधरी, , कोषाध्यक्ष लायन भाग चंद मूंदड़ा, लायन दिनेश गर्ग, लायन जगदीश फतेहपुरिया, लायन आसाराम जांगिड़, लायन संजय जैन व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist