*केकडी 10 दिसम्बर (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*आगामी 13 दिसम्बर को होने वाले जिला बार केकडी के चुनाव का प्रचार चरम पर पंहुच चुका है।चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा सभी मतदाताओं स सीट टूसीट संपर्क साध कर मॉन मनुव्वल का दौर अपने शिखर पर जा पंहुचा है।प्रत्याशियों द्वारा गिले शिकवे दूर करके मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास निरंतर जारी है।*
*पूर्व में रूठे हुए मतदाता भी जमकर अपने दिल की भड़ास इस अवसर पर निकालते देखे गए।*
*सबकी नजरें अध्यक्ष एवम महासचिव पद पर:-*
*बार के सभी मतदाताओं की नजर बार के दो महत्वपूर्ण पदों “अध्यक्ष ” एवम महासचिव पद पर केंद्रित है।*
*अध्यक्ष*
*इस बार अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ताओ राम सिंह राठौड़ एवम मनोज कुमार सिंधी(आहूजा) में कांटे की टक्कर है।दोनो ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है।किसके सिर सजेगा बार अध्यक्ष का ताज यह अभी से कहना बहुत जल्दबाजी होगी !*
*हाँ इतना जरूर कहा जा सकता है कि इस चुनाव के परिणामो को व्यवहार और जातीय समीकरण जरूर प्रभावित करेंगे इसे नकारा नही जा सकता।*
*जानकारों का कहना है कि आज की स्थिति में तो हार जीत केवल 8 से 15 वोटों की होगी।*
*महासचिव*
*इस पद पर कालू राम गुजर -मुकेश शर्मा एवम विशाल राजपुरोहित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।*
*तीनो प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत से प्रचार अभियान में जुटे हुए है।दो प्रत्याशी(कालुराम गूजर एवम मुकेश शर्मा) निर्विवाद एवम स्वच्छ छवि के है जबकि तीसरे उम्मीदवार विशाल राजपुरोहित पूर्व में युवा होने के आधार पर चुनाव जीते थे इस बार युवा शक्ति का विगतकाल वाला पूर्ण समर्थन उन्हें मिलता दिखाई नही दे रहा दूसरा उनके प्रचार अभियान का मुख्य आधार “सेवा” सामने आया है उसके बारे में जानकारों का कहना है कि इनके विगत दो सालों में क्या क्या हुवा उसे बार सदस्य/मतदाता अब तक भूले नही है।
*कुल मिलाकर इस पद पर किसकी विजय होगी फिलहाल स्पष्ट कुछ भी नही कहा जा सकता है कालू राम गूजर एवम मुकेश शर्मा ने भी प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है ।अतः इस पद पर भी कांटे की टक्कर होना तय है।*
*चुनाव प्रचार एवम रण नीति निर्माण आचार संहिता की पालना हेतु बैठकों का दौर जारी है।कोर्ट परिसर प्रचार मय हो चुका है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist