*केकडी 11 दिसम्बर (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिले के सरवाड़ उपखण्ड के ग्राम गोयला में 15 लाख की लागत से निर्मित आमजन का इलाज करने वाला आयुर्वेदिक औषधालय आज खुद बीमार है और अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।*
*इस बदहाली का कारण यहाँ एक वर्ष से वैद्य का पद रिक्त होना है।*
*आमजन की सेहत से खिलवाड़:-*
*आयुर्वेद विभाग और राज्य सरकार द्वारा वैद्य का पद रिक्त रखकर आमजन की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।आमजन को उपचार के लिये एकमात्र नर्सिंग कर्मी के हवाले किया हुवा है।*
*सरकार व विभाग कुम्भकर्णी निद्रा में*
*आयुर्वेद विभाग एवम राज्य सरकार दोनो कुम्भकर्णी निद्रा में है इसीलिए आमजन को भगवान भरोसे छोड़ वैद्य का पद रिक्त रखा हुवा है।विभाग व राज्य सरकार दोनो की कुम्भकर्णी निद्रा है कि टूटने का नाम ही नही ले रही।*
*सरकार की कथनी और करनी मे अंतर:-*
*बड़े बड़े दावे “सरकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर तक”*
*इस प्रकरण से खोखले नजर आ चुके है।लोकतंत्रात्मक सरकार का दायित्व है* *कि वह आमजन को बुनियाद आवश्यताये उपलब्ध करवाए ।बुनियादी आवश्यताओ में स्वास्थ्य सेवाएं भी आती है जो उपलब्ध करवाने में आयुर्वेद विभाग एवम राज्य सरकार विफल रही है।*
*इस औषधालय में वैद्य एवं नर्सिंग स्टाफ का पद स्वीकृत हैं लेकिन एक वर्ष से पद रिक्त चल रहा है जिसके चलते मरीजों को सुविधा नहीं मिल पाती है।*
*नर्सिंग स्टाफ सुनिता छीपा औषधालय पहुंचकर ताला खोलकर*
*बैठ जाती है। दिन में आने वाले* *मरीजों को नर्सिंग स्टाफ अपने स्तर*
*पर दवा देती है।*यहां पर सराना से आयुर्वेद वैद्य पवन कुमार को एक*
*सप्ताह में सोम मंगल के लिए* *लगाया हुआ है*लोगों को योगा*
*के लिए प्रेरित करने के लिए औषधालय में योगा कक्ष बनवाया लेकिन*योगा कक्ष के ताले लटके हुए हैं 15 लाख की लागत से भवन*बनाया गया लेकिन वैद्य के अभाव* *में भवन धूल फाक रहा है*आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में निःशुल्क दवाएं उपलब्ध है जेसे चिकित्सा*अधिकारी से परामर्श सुविधा प्राथमिक जांच सुविधा गर्भवती* *महिला एवं बच्चों के जन्म के समय स्वास्थ्य परामर्श सुविधा नवजात* *शिशु स्वास्थ्य परामर्श सुविधा आयुष औषधीयो की*जानकारी देने का प्रावधान है किशोर*किशोरियों एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य की परामर्श सुविधा मानसिक स्वास्थ्य की परामर्श सुविधा औषधीय पौधों की जानकारी की सुविधा उपलब्ध है। वेलनेस सेवाएं योग व्यायाम की सुविधा है और रोज योगाभ्यास करवाये जाने का भी प्रावधान है राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में हीमोग्लोबिन ब्लड शुगर गर्भावस्था डेंगू मलेरिया आदि की जांच होती है वही प्रकृति परीक्षण औषधीय की उपलब्धता व गैर संक्रामक रोग जैसे उच्च रक्तचाप मधुमेह मुंह का कैंसर स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर का सर्वे द्वारा द्वारा निदान किया जाकर उपचार में सहयोग किया जाता है वही आहार दिनचर्या ऋतुचर्य की जानकारी प्रदान की जाती है वही औषधि पादपो के उपयोग से संबंधित जानकारी दिए जाने का प्रावधान है जो विगत एक वर्ष से वैद्य का पद रिक्त होने के कारण ठप्प सी पड़ी है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist