Public Bolegi

*जिला बार केकडी का दायित्व ग्रहण समारोह हुवा सम्पन्न*

*समारोह में सभी न्यायाधीश गण रहे उपस्थित*

*नवीन अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा एवम कार्यकारिणी का अधिवक्ताओं ने गर्म जोशी से किया अभिनंदन**सबका साथ -बार का सर्वांगीण विकास-आहूजा*

*लोग मुझे मुर्दा समझते है लेकिन मैं खुद को जिंदा समझता हूं-  -प्रवीण वर्मा*

*केकडी 16 दिसम्बर (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला बार की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह बार सभा भवन में सोमवार को सम्पन्न हुवा।*
*समारोह के प्रारंभ में नव निर्वाचित पदाधिकारियों  उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर महासचिव मुकेश शर्मा वित्त सचिव रामेश्वर कुमावत कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह  राठौड़  पुस्तकालय अध्यक्ष इमदाद अली सोसियल सेक्रेटरी सचिन राव कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र  कुमार मेवाड़ा नंदलाल बैरवा रेहान नकवी आदिल कुरेशी का बार सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।*
*स्वागत  कार्यक्रम के अंत मे नव निर्वाचित बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा का अभिनंदन किया गया जिसमें सम्पूर्ण अधिवक्ता गण उमड़ पड़े।इसके पश्चात अपर जिला सेशन न्यायाधीश संख्या 2 प्रवीण कुमार वर्मा मगनलाल लोध राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल भूपेंद्र सिंह राठौड़ एवम राममवतार मीणा (निवर्तमान अध्यक्ष)  साफा बंधवाया गया।साफा बंधन पंच परमेश्वर रूपी हस्तियों द्वारा करवाकर पुरातन संस्कृति एवम परंपरा का अनुसरण किया गया।*
*नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा ने अपने संबोधन में बार के सर्वांगीण विकास के प्रति कटिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि सबका साथ बार का विकास एवम बार बेंच के सौहाद्रपूर्ण संबंध ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।*
*इसके साथ ही बार वेलफेयर फण्ड बनाने की भी घोषणा डॉ आहूजा द्वारा की गई जिसका भारी करतल ध्वनि से अधिवक्ताओं द्वाराअनुमोदन किया गया।*
*निवर्तमान अध्यक्ष राममवतार मीणा ने अपने उद्बोधन में  बार एवम बेंच के अपने कार्यकाल में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और नये अध्यक्ष से कहा कि जो दायित्व आप ग्रहण करने जा रहे है वह कांटो भरा ताज है।*
*डॉ आहूजा ने निवर्तमान अध्यक्ष मीणा द्वारा बार अध्यक्ष पद को कांटो भरा ताज की उपमा देने को एक चुनोती मानते हुए घोषणा की कि सबके सहयोग से मैं इस राह पर चलकर सफल होने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा।इसके साथ ही आहूजा ने सभी अधिवक्ताओं से निर्धारित यूनिफार्म में आने का भी आग्रह किया।*
*अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश संख्या 2 प्रवीण कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाये देते हुए चुटकी लेते हुए नए अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा के लिए कहा कि “लोग मुझे मुर्दा समझते है लेकिन मैं खुद को जिंदा समझता हूं।”**
*इसके साथ ही वर्मा ने कहा कि न्यायिक क्षेत्र में केकडी को जो टारगेट दिए गए उनमें केकडी पूरे* *राज्य में सर्वोपरि (ग्रीन जॉन)में चल रहा है जो सभी के लिए अत्यंत हर्ष की बात है।न्यायाधीश वर्मा की इस घोषणा का सभी अधिवक्ताओं ने भारी कर तल ध्वनि से स्वागत किया।,*
*न्यायाधीश वर्मा ने आगे कहा कि यह उपलब्धि बार एवम बेंच के संयुक्त प्रयासों एवम मधुर संबंधों के कारण मिली है।*
*निवर्तमान अध्यक्ष राममवतार मीणा का माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर किया अभिनंदन*
*निर्वाचन प्रमाण पत्र*
*समारोह के दौरान ही नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को मान्य नतायाधिशो एवं निवर्तमान एवम नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गए।*
*अधिवक्ता गौरी ने बांधी समा*
*बार के वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल सलीम गौरी ने”हाल क्या है दिलो का ना पूंछो सनम……….”प्रस्तुत कर समारोह को बुलंदियों पर पंहुचाया और खूब दाद बटोरी।*

समारोह के मुख्य अतिथि  अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा थे जबकि अध्यक्षता पूर्व बार अध्यक्ष राममवतार मीणा द्वारा की गई।*
*समारोह में अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश संख्या एक जयमाला पानिगर अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश संख्या 2 प्रवीण कुमार वर्मा-अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक रमेश कुमार करोल सिविल मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता सहित सेंकडो अधिवक्तागण मुंशीगंण टाइपिस्ट आदि उपस्थित रहे।*

समारोह में उपस्थित न्यायाधीशगण
संबोधन देते ADJ 2 प्रवीण वर्मा जी
समारोह में उपस्थित बार सदस्यगण
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *