केकडी 24 दिसम्बर (पवन राठी -पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला बार एससोसिएशन द्वारा आज जयपुर ब्लास्ट के मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु शौक सभा आयोजित कर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी की आत्मा की शांति हेतु दो मिनिट का मौन रखा गया।*
*शौक सभा मे अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या दो केकडी प्रवीण कुमार वर्मा जिला बार अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार आहूजा महासचिव मुमेश शर्मा उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर धर्मेंद्र सिंह राठौड़ इमदाद अली नवल किशोर पारीक नंदकिशोर वर्मा अर्जुन सिंह शक्तावत दशरथ सिंह लोकेश शर्मा प्रह्लाद वर्मा डीपी पंचोली विजेन्द्र पाराशर पवन कुमार राठी सहित अनेको अधिवक्तागण उपस्थित रहे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 113