केकड़ी,24 दिसंबर(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी जिले में कार्यरत अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त राज्य कर्मचारियों की नियुक्ति पश्चात ली जाने वाली टंकण गति परीक्षा 31 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे आयोजित होगी।*
*अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी की अध्यक्षता में मंगलवार को टंकण परीक्षा आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी केकड़ी सुभाष चन्द्र हेमानी , कोषाधिंकारी केकड़ी श्री अतुल सैनी , सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर श्री वेद रतन ,वरिष्ठ सहायक धनराज कुमावत उपस्थित रहे* *अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भंडारी ने बताया कि केकड़ी जिले में कार्यरत अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त राज्य कर्मचारियों की कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा के लिए दिनांक 31 दिसम्बर 2024 तक आवेदन किये जा सकेंगे। परीक्षा के लिए पात्र कार्मिक अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर जिला कलक्टर कार्यालय केकड़ी में नियत तिथि तक व्यक्तिशः या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा करवा सकेंगे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist