केकडी 24 दिसम्बर (पवन राठी)
श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी ,केकड़ी में आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 (मंगलवार) को विद्यालय प्रांगण में बहनों द्वारा तुलसी के पौधे की स्थापना की गई विधिवत श्रृंगार ओर पूजन किया गया ओर बहनों एवं दीदीयो द्वारा तुलसी माता के भोग लगाकर आरती की गई इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि तुलसी जी मां लक्ष्मी का ही रूप हैं और शालिग्राम भगवान विष्णु का रुप हैं. तुलसी के पत्ते कई पूजाओं में चढ़ाए जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि तुलसी धरती पर सर्वोच्च त्रिदेवों- ब्रह्मा, विष्णु और शिव की उपस्थिति सुनिश्चित करती है । हनुमान की पूजा में तुलसी का विशेष महत्व है। अंत में सभी भैया बहनों को भोग प्रसाद के रूप में वितरित किया गया तथा शांति मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 58