Public Bolegi

प्रजापति समाज की आम सभा 4 जनवरी को*

*केकडी 2 जनवरी (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*मां श्रीश्रीयादें प्रजापति विकास सेवा संस्थान केकड़ी की* *साधारण सभा की बैठक दिनांक 4 जनवरी 2025  निवार को दोपहर 12:15 बजे*  *कादेड़ा रोड पापड़िया भेरू जी के स्थान पर रखी गई है, जिसमें निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।*
*1:_ नई कार्यकारिणी पर विचार विमर्श कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।*
*2:_ 9वी श्रीश्रीयादे जयंती मनाने के लिए विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।*
*3:_ समिति सदस्यता अभियान के अंर्तगत आजीवन सदस्य* *बनाने पर भी विचार विमर्श किया*
*जाएगा।*
4 *:_ परिवार में खुशी के मौके पर जैसे जन्मदिन, नौकरी लगना,शादी,मायरा, पंचों द्वारा* *फैसला होने पर छात्रावास के नाम पर अंश दान राशि निकालने पर विचार विमर्श किया जाएगा।*
*5:_ छात्रावास भूमि पर चारदीवारी निर्माण हेतु चंदा राशि पर विचार करना एवम् भामाशाह को प्रेरित करना*
*5:_बालिका के शिक्षा हेतु प्रस्ताव लिया जाएगा।*
        *साधारण सभा में अधिक से अधिक समाज बंधु पधारे साथ ही समाज में व्याप्त कुरूतियो पर मंथन कर सुधार किया जाए  प्रस्ताव लिया जाएगा। इस बैठक को सफल बनाएं* तथा *अपने अमूल्य सुझाव देकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करें ।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *