**केकडी/ भिनाय 2 जनवरी(पवन राठी)*
*भिनाय सरपंच डॉ . अर्चना सुराणा द्वारा श्री कृष्ण नंदी गौशाला सेवा समिति भिनाय को भूमि आवंटन हेतू अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।*
*उल्लेखनीय है कि उक्त श्री कृष्ण नंदी गौशाला सेवा समिति भिनाय द्वारा स्थानीय बिजयनगर सड़क मार्ग पर ” गौशाला ” स्थापना व संचालन के लिए भूमि आवंटन हेतू स्थानीय सरपंच महोदया को आग्रह करने पर इन्होंने अपेक्षित औपचारिकता पूर्ण कर पटवार मंडल भिनाय के खसरा नंबर 4393 ,गैर मुमकिन चरागाह में से रकबा 4.8 हैक्टेयर भूमि आवंटन करने के लिए ” अनापत्ति प्रमाण पत्र ” बनाकर गौशाला सेवा समिति के पदाधिकारियों को हाथों-हाथ सौंपकर अपनी तत्पर कार्यशैली का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर अपनी तत्पर कार्यशैली दर्शायी है।*
*सरपंच द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंपने पर गौशाला सेवा समिति के पदाधिकारीगण मय सदस्यगणो ने हर्ष, खुशी व प्रसन्नता व्यक्त कर धन्यवाद एवं आभार जाहिर किया। इस अवसर पर क्रमशः सर्व श्री कमल माली, गोपाल सोनी, राजेन्द्र टेलर, हरिराम माली,काना जी माली, प्रमोद तिवाड़ी, मोहित शर्मा, राजेश मेवाड़ा,प्रकाश आचार्य,हेमंत नागर,शेराजी वर्मा,धनराज बैरवा, कृष्ण गोपाल सूंठवाल, वीरेन्द्र, आदि उपस्थित थे।*
(राजेन्द्र टेलर की रिपोर्ट)
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist