Public Bolegi

*विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की कार्यकारिणी घोषित*

*केकडी 3 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*विश्व हिन्दू परिषद् केकड़ी प्रखंड व नगर की बैठक जिलामंत्री श्याम मनोहर सोनी की अध्यक्षता में शिवम वाटिका में संपन्न हुई ।*
*जिला सहमंत्री गोविन्द शर्मा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की कार्य योजना के अंतर्गत इस बैठक में संगठनात्मक कार्य विस्तार पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई ।*
*बैठक में प्रखंड व नगर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रखंड अध्यक्ष  देवेंद्र प्रताप सिंह , उपाध्यक्ष ज्ञान देव  शर्मा, नवल ज जांगिड़, मंत्री रमेश  शास्त्री, सह मंत्री मनोहर  लोहार, धर्माचार्य प्रमुख हनुमान सोनी, सत्संग प्रमुख सीताराम  साहू, मठ मंदिर प्रमुख गजराज ज सामाजिक समरसता प्रमुख ओमप्रकाश  सोनी, विशेष संपर्क प्रमुख दीपचंद , प्रचार प्रमुख भंवर  वैष्णव, तथा इसके साथ ही बजरंग दल प्रखंड संयोजक कमलेश  सैनी, सह संयोजक अजय  शर्मा, गौ रक्षा प्रमुख सुरेंद्र सिंह की घोषणा की गई ।  प्रखंड कार्यकारिणी के साथ ही नगर कार्यकारिणी में बजरंग दल नगरसंयोजक के रूप में अनुराग जी की घोषणा की गई । बैठक में बजरंगदल जिला संयोजक घनश्याम जी जांगिड़ के द्वारा संगठन की आगामी कार्य योजना से सभी कार्यकर्ता बंधुओं को अवगत करवाते हुए संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया ।*
*बैठक में बजरंग दल जिला संयोजक घनश्याम जांगिड़, जिला उपाध्यक्ष चांदमल, हीराचंद  खुंटेटा, बजरंग दल जिला सहसंयोजक ऋषिराज महावीर सिंह भाटी, रामावतार , नवीन सोनी, रामावतार , दीपक  साहू, राजेंद्र  फतेहपुरिया, जोगेश्वर  शर्मा, सुमित  सेन, ताराचंद  नामा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज