*केकडी 4 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर व महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेन्ज* *अजमेर द्वारा दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025* *तक सडक सुरक्षा अभियान चलाया* *जा रहा है*जिस पर पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता* *राणाआईपीएस)द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला अजमेर को* *निर्देशित किया गया, जिस पर सोराजमल मीणा अतिरिक्त पुलिस*अधीक्षक केकडी तथा श्री हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी व* *थानाधिकारी कुसुमलता मीणा थाना केकडी शहर व परिवहन विभाग* *केकडी द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आमजन को*
*सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे गुलाब का फुल देकर आमजन को सडक* *सुरक्षा के समबन्ध मे जानकारी व*समझाईश की गई एवं आमजन से अपील की कि मोटरसाईकिल पर*हेलमेट का प्रयोग करे व फोर*
*व्हीलर वाहन पर सीट बेल्ट का* *प्रयोग करे व वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist