*डॉ रघु शर्मा जल्द पंहुचेंगे धरना स्थल पर*
*केकड़ी 3 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी जिला रद्द होने से आक्रोशित वकीलों का धरना तीसरे दिन भी कोर्ट परिसर में जारी रहा। इस मौके वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार अपने जनविरोधी फैसले को वापस नहीं लेती तथा केकड़ी को जिले दर्जा फिर से नहीं देती सरकार विरोध जारी रखेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी ने पूर्व विधायक व गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ.रघु शर्मा दूरभाष पर संपर्क किया तथा धरना स्थल पर पधारकर आंदोलन को गति देने का आव्हान किया जिस पर डॉ.रघु शर्मा ने एक दो दिन में पहुँचने का आश्वासन दिया वहीं दूसरी और वरिष्ठ अधिवक्ता व सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के चेयरमेन मदन गोपाल चौधरी ने भी केकड़ी विधानसभा की आम जनता को आंदोलन में शामिल होने का आव्हान किया।वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गोरी एडवोकेट ने गीत व संगीत के माध्यम से भजनलाल सरकार को केकड़ी की जनता की आवाज सुनकर उनके द्वारा लिए गए निर्णय को परिवर्तित करने की बात कही। इस मौके पर बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा, निर्मल चौधरी, सूर्यकांत शर्मा, अर्जुन सिंह शक्तावत, मगन लाल लोढ़ा, सलीम गौरी, अशफाक हुसैन, परवेज नकवी, गजराज सिंह, भूपेंद्र सिंह, शिवप्रसाद पाराशर, मुरलीधर शर्मा, रामसिंह राठौड़, मुकेश शर्मा, सीताराम कुमावत, आशुतोष शर्मा, जितेंद्र राजपुरोहित आदि मौजूद थे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist