*अधिकारियो को दिये आवश्यक निर्देश*
*केकडी/अजमेर , 4 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने शनिवार को जिले के केकड़ी क्षेत्र के अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली ।
जिला कलक्टर ने समस्त विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, लक्ष्यों, आवेदनों की स्थिति , ई- फाइल के औसत निस्तारण, संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण तथा विभागीय प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय, सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ज़िला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने सभी अधिकारियों को ई-फाइल के निस्तारण में एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने के संबंध में निर्देशित किया | उन्होंने सभी विभागाधिकारियों से गुड गवर्नेंस के सभी बिंदुओं की पालना सुनिश्चित करवाते हुए ऑफिस समय में कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया ।
उन्होंने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हस्तांतरित एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को एमओयू की श्रेणी परिभाषित करने एवं वस्तुस्थिति की रिपोर्ट निर्धारित माइलस्टोन के अनुसार तैयार करना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को मिशन आई गोट कर्मयोगी पोर्टल पर शत प्रतिशत पंजीकरण करने एवं विभाग से संबंधित कोर्स करने को निर्देशित किया। राजस्व अधिकारियों को 30 दिन से अधिक का निस्तारण करने, म्यूटेशन समय पर खोलने, परिवाद निस्तारण समयावधि मॉनिटर करने, लक्ष्य अनुसार नियमित निरीक्षण करने एवं राजस्व अर्जन में प्रगति लाने को निर्देशित किया। बजट घोषणाओं के संबंध में भूमि आवंटन किया जा चुका है। स्थानीय स्तर पर कोई पेंडेंसी नहीं रहे। इसके लिए विभाग मुख्यालय से समन्वय कर अपने स्तर पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते।
उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने को निर्देशित किया। अवैध खनन के लिए गठित टास्क फोर्स के विभागीय अधिकारीयो को चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर संयुक्त कार्रवाई करने एवं सूचना तंत्र सुदृढ़ करने को निर्देश दिए। राजस्व बढ़ाने के लिए प्लॉट्स ऑक्शन करने के निर्देश दिए । पुलिस विभाग के अधिकारियों को ड्रग ट्रैफिकिंग पर शिकंजा कसने , नारकोटिक्स एवं अन्य अन्वेषण विभागों से सूचना साझा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए । महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार के मामलों को गहनता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सरवाड़ उर्स के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में सड़क सुरक्षा माह के दौरान एनएचआई व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी अवैध कट का सर्वे करवाते हुए त्वरित सभी कट को बंद करवाने के निर्देश दिए। साथ ही नियमित गश्त करवाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चिह्नित दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) सहित सभी मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट सांकेतिक चिन्हों को लगाने, नियमों के अनुसार केटाइज,स्पीड ब्रेकर, पशुओं के अधिक आवागमन व बैठने वाले स्थानों पर बोर्ड लगवाने सहित खराब सड़कों को ठीक करवाने के निर्देश दिए।
विभागीय अधिकारियों को विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करवाते हुए आमजन को नियमों व सुरक्षा मानकों के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए। । जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को दोपहिया वाहन का प्रयोग करने पर हेलमेट तथा कार में सीट बैल्ट अवश्य रूप लगाते हुए यातायात नियमों की पालना करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कृषि कनेक्शन हेतु प्राप्त आवेदनों को विद्युत कनेक्शन देने एवं पीएम सूर्य घर योजना ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका वर कैंप लगाकर जागरूक करने एवं निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ई केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड सूची अद्यतन कर कार्ड वितरीत करने के निर्देश दिए। निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण सामग्री एवं सहायता राशि समय पर उपलब्ध करने को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से निक्षय मित्र बनने का आग्रह किया। जिला कलक्टर स्वयं पांच रोगियों के निक्षय मित्र बन रखे हैं । इनके उपचार की राशि का वहन स्वयं करते हैं। उन्होंने खुले बोरवेल का सर्वे कर रिपोर्ट प्रेषित करने को निर्देशित किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राजकीय विद्यालयों का परीक्षा में चर्चा पर छत प्रतिशत पंजीकरण करवाने एवं विद्यार्थियों का हेल्थ सर्वे करवाकर प्राथमिकता से उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार करने के साथ निरंतर प्रगति के साथ राज्य में जिले का उच्च स्थान बनाए रखने को प्रयासरत रहने के निर्देश दिए
बैठक के दौरान केकड़ी अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी , उपखण्ड अधिकारी केकड़ी सुभाष चंद्र, उपखंड अधिकारी भिनाय सुनील कुमार जिंगोनिया, वृताधिकारी हर्षित शर्मा , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिशी शर्मा सहित जिला स्तरीय एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist