केकडी/अजमेर 08 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)* भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी भर्ती कैंप का अयोजन 08 जनवरी को जिला उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर अराय 09 जनवरी को उपखंड कार्यालय परिसर पीसांगन , 10 जनवरी को उपखंड कार्यालय परिसर नसीराबाद 11 जनवरी को उपखंड कार्यालय परिसर रूपनगढ़ 12 जनवरी को उपखंड कार्यालय परिसर पुष्कर 13 जनवरी को उपखंड परिसर किशनगढ़ 15=व 16 जनवरी को उपखंड कार्यालय परिसर अजमेर में भर्ती केम्प आयोजित होंगे। भर्ती केम्प का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी ईश्वर सिंह राठौड़ ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 7073744937 , 9462430971 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र में जैसे जोधपुर एम्स जोधपुर ITI बाड़मेर माइंस जेके सीमेंट निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ किला कुंभलगढ़ किला जेसीबी जयपुर ताज होटल, ताज महल आगरा किला अस्पताल धार्मिक स्थल ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी सुरक्षा जवान को 13 हजार से 22 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 15 हजार से 25 हजार स्नातक पास मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ , पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए
भती अधिकारी राकेश चौधरी
से संपर्क करें
8000956959
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist