*सड़क सुरक्षा नियमो की पालना हेतु दिलवाई शपथ*
*केकडी 8 जनवरी (पवन राठी -पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर व महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेन्ज अजमेर द्वारा दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिस पर पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला अजमेर को निर्देशित किया गया, जिस पर श्योराजमल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारीवृतकेकडीवथानाधिकारी कुसुमलता मीणा थाना केकडी शहर व थानाधिकारी भंवरलाल थाना केकडी सदर व परिवहन विभाग केकडी मय जाप्ता द्वारा सयुक्त रूप से वाहन रैली कस्बा केकडी मे महाराण प्रताप सर्किल से हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी व जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता व परिवहन निरीक्षक अनिल कायत, लवलीश टेलर मनीष कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया वाहन रैली डाक बंगले से* *रवाना*
*होकर अजमेर रोड होते हुए बस* *स्टेण्ड केकडी भेरू गेट पुरा* *कोटारोड, ज्योतिबा फुले सर्किल परशुराम सर्किल सावर रोड पुरानी तहसील के सामने से तीनबती चौराया जुनिया गेट बघेरा रोड* *चौराहा पोकी नाडी होते हुए डाक बंगले पहुचकर शपथ दिलाई गई व वाहन रैली निकालकर आमजन को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध मे* *जानकारी व समझाईश की गई एवं आमजन से अपील की कि मोटरसाईकिल पर हेलमेट का प्रयोग करे व फोर व्हीलर वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करे व वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करे ।*
.
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist