Public Bolegi

बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों से साकार होती है त्वरित न्याय की अवधारणा-न्यायाधीश प्रवीण वर्मा*

*सलीम गौरी व उनकी टीम की प्रस्तुतियों से नववर्ष स्नेह मिलन में बरसे स्नेह के पुष्प बार और बैंच के मधुर रिश्तों के साथ न्यायिक परिवार हासिल करेगा नई उपलब्धियां-मनोज आहूजा*

केकड़ी 8 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
नववर्ष के अवसर मंगलवार बार एसोसिएशन केकड़ी की और से बार और बैंच का स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा ने संबोधित करते हुए कहा कि बार और बैंच के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध होंगे तभी हम आम जनता को न्याय रूपी प्रसाद परोस सकेंगे।आहूजा ने युवा अधिवक्ताओ को प्रेरणा दायी उद्बोधन देते हुए उन्हें व्यवहारिक ज्ञान की आवश्यकता बताते हुए कहा कि नए साल के संकल्प के साथ वो आगे बढ़ें।न्यायाधीश प्रवीण वर्मा ने केकड़ी बार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों व सांमजस्य से हम यहां न्यायिक कार्य सुचारू रूप से कर पा रहे हैं। न्यायाधीश जयमाला पानीगर ने कहा कि यहां की बार का व्यवहार सकारात्मक है।उन्होंने कहा कि नववर्ष पर हम सब मिलकर यह प्रण लेते हैं कि हम पहले से बेहतरीन कार्य करेंगे।न्यायाधीश शुभम गुप्ता ने भी बार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों में केकड़ी का नाम सदैव अव्वल नम्बर पर लिया जाता है,यहां आने के बाद हकीकत देखने को मिली है। बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि बार और बैंच के मधुर संबंधों से ही हम आमजन को न्याय दिलवा सकते हैं जो न्याय प्रशासन के लिए आवश्यक है।इसके साथ ही उन्होंने युवा अधिवक्ताओं को अपनी कार्यशैली में सुधार करने की नसीहत दी।कार्यक्रम को ऊंचाइयां देते हुए अधिवक्ता सलीम गोरी ने ज़िंदा है इसलिये के हमें तुमसे प्यार है गजल गाकर कार्यक्रम को रंगीन बना दिया तथा न्यायिक परिवार की वाहवाही बटोरी।अधिवक्ता नवल किशोर पारीक ने कविता के माध्यम से सबको बधाई व शुभकामनायें दी।इसके साथ ही बार की अधिवक्ता सानिया सैन ने मौसम की नजाकत पर कविता सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया तथा इसी दौरान सही व्यक्ति का साथ देने की घोषणा करने पर वहीं बैंच की और से न्यायाधीश प्रवीण वर्मा द्वारा बताया गया कि अधिवक्ता का धर्म उसके मुव्ककील की ईमानदारी से पैरवी करना होता है जो करना चाहिए। न्यायाधीश जयमाला पानीगर द्वारा दिए गए वक्तव्य से कार्यक्रम को हंसी के फुलझड़ियों से सरोबार कर दिया।कार्यक्रम के दौरान बार अध्यक्ष मनोज आहूजा, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, वित्त सचिव रामेश्वर कुमावत, सांस्कृतिक सचिव सचिन राव, पूर्व अध्यक्ष रामअवतार मीणा, मगन लाल लोढ़ा, राजेंद्र अग्रवाल, बिशन सिंह राजावत, भंवर सिंह राठौड़, पवन भाटी, आशिफ हुसैन, पूर्व अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी,अब्दुल सलीम गौरी,नवल किशोर पारीक,गजराज सिंह कानावत,अर्जुन सिंह शक्तावत, सीताराम कुमावत,दशरथ सिंह काण्डलोट,लोकेश शर्मा,महेंद्र चौधरी, अनुराग पांडे,सांवर लाल चौधरी, द्वारका प्रसाद पंचोली,शिवप्रसाद पाराशर, अशोक पालीवाल,विजेंदर पाराशर, हनुमान शर्मा,शिवप्रताप सिंह राठौड़, आशा पाराशर, भारती पोपटानी योगेंद्र सिंह,सुनील जैन,कुश बागला, रवि पंवार मुकेश शर्मा,हरिराम चौधरी, नरेंद्र लोधा,रवि शर्मा सहित मुंशीगण मौजूद रहे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज