Public Bolegi

केकडी कोर्ट में 28 शपथ आयुक्त नियुक्त**22 फौजदारी के एवम 6  दीवानी कार्यो हेतु शपथ आयुक्त व अन्य कार्यो हेतु अधिवक्तता हुए नियुक्त*बार अध्यक्ष आहूजा का सराहनीय कदम

केकडी 9 जनवरी (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला न्यायाधीश अजमेर द्वारा वर्ष 2025 के लिए केकडी के विभिन्न न्यायालयों हेतु शपथ आयुक्त नियुक्ति की सूची जारी की गई है। शपथ आयुक्तों की नियुक्ति 31 दिसम्बर 2025 तक के लिए की गई है।*
*केकडी बार एससोसियशन अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा ने बताया कि फौजदारी एवम दीवानी प्रकरणों के लिए जो सूची जारी की गई है वो निम्न अनुसार है:-*
*फौजदारी शपथ आयुक्त-(22)*


__________________________

* *एडवोकेट रामदेव सैन-दिनेश चौधरी-राकेश गुजर-योगेश* *कोरवानी-अभिनव अग्रवाल-* *अमित कुमार बसेर-रवि शर्मा-पवन प्रजापति-गणेश लाल  सेन-रौनक पालीवाल-सुनील जैन-शिवलाल धाकड़-इरफान अली-रोडुमल सोलंकी*जगदीश प्रसादतेली-*बुद्धिप्रकाश  चौधरी-*शिव प्रकाश चौधरी* *पवन कुमार राठी*रोहिन्दर *सिंह-मोहन सिंह राठौड़ एवम* *रविशंकर पंवार को* *फौजदारी मामलों हेतु शपथ आयुक्त नियुक्त किया गया है।


*दीवानी शपथ आयुक्त(6)
____________________________
*अधिवक्ता भारती पोपटानी*
*अधिवक्तता सानिया सेन*(सोनू सेन)
*अधिवक्ता आशा पाराशर*
*एडवोकेट कुलदीप गुजर*
*एडवोकेट हरिराम चौधरी*
*एडवोकेट सुमित धाबाई*

केकड़ी मुख्यालय लेखा कार्यों हेतु*
*अधिवक्ता समकित जैनविष्णु साहू एवम नरेन्द्र ज जैन।*

*सर्वेक्षण कार्यों हेतु*
*अधिवक्ता धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ अब्दुल रहीम गौरी-शिवराज गुर्जर मुकेश गढ़वाल-केसरलाल जाट आदिल कुरैशी एवम अनिल शर्मा*
*अन्य कार्यों हेतु*
*गजेन्द्र पाराशर*नरेन्द्र लोधामुकेश शर्मा-दशरथ सिह कांदलोत*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *