केकड़ी 10 जनवरी(पवन राठी) कादेड़ा रोड चौराहे पर एक विद्युत पोल पर मरम्मत का कार्य करते समय विद्युत विभाग का लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार, करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुआ विद्युत विभाग का लाइनमैन पांचू लाल रैगर, था।जिसे लाइन बंद करवा कर कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा कर जिला अस्पताल पंहुचाया गया।घायल लाइनमैन पांचू को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हा अजमेर रेफर कर दिया गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 414