*केकडी 22 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में आज भगवान श्री राम मंदिर की स्थापना दिवस के उपलक्ष पर 22 जनवरी 2025 को पटेल मैदान में रामोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर एम एल डी संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे द्वारा भगवान श्री राम के प्रतिरूप के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l जिसमें 551 छात्र-छात्राओं ने जय श्री राम के नाम और 101 छात्र-छात्राओं के द्वारा धनुष एवं बाण का प्रतिरूप बनाया गया और हनुमान चालीसा का पाठ कर , आचार्य एवं दीदीयो द्वारा भजनों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में सचिव चंद्र प्रकाश दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि राम को भगवान विष्णु का सातवाँ अवतार माना जाता है, जो हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं। भगवान राम को “मर्यादा पुरुषोत्तम” कहा जाता हैl*
*प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने कहां कि अयोध्या हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण स्थान है l जो भगवान श्री राम का जन्मस्थान है राम मंदिर का निर्माण राम के जन्म की याद में किया गया था l इसलिए मंदिर के मुख्य देवता भगवान राम के शिशु रूप को माना जाता है , तुलसीदास ने उस शिशु रूप में राम को राम लला कहा था। कार्यक्रम के अंत में भगवान राम की आरती कर सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरण की गई और शांति मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम संपन्न किया गया l*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist