*रामगोपाल डांगा अध्यक्ष-शशिकांत*
*दाधीच महामंत्री-राकेशपारीकमीडिया* *प्रभारी बने*
*केकडी 22 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा-केकड़ी की बैठक नगर परिषद सभागार में 22 जनवरी 2025 को आयोजित की गई। इस बैठक में प्रांतीय संरक्षक रिछपाल सिंह चौधरी, कमल शर्मा और आयुक्त मनोज कुमार मीणा उपस्थित रहे। राजस्थानी परंपरानुसार अतिथियों का माला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।*
*कार्यकारिणी में रामगोपाल डांगा को अध्यक्ष, आशीष खेराल को उपाध्यक्ष, विमल कुमार दाधीच को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, घासी लाल गुर्जर को सलाहकार, संजय शर्मा को संरक्षक, किशनलाल गुर्जर को संयुक्त सचिव, संतोष तेजी को मंत्री, मईनुद्दीन शेख को कोषाध्यक्ष, महेन्द्र परिहार को केशियर, शशिकांत दाधीच को महामंत्री, महावीर प्रसाद बोयत को संयुक्त मंत्री, नरेश नकवाल और अमरचंद जाट को संगठन मंत्री तथा राकेश कुमार पारीक को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।*
*सदस्यों में गीता देवी, मंधु देवी, दीपा चौधरी, रामजस तेजी, रतन लाल साहू और रोशंता मीणा को शामिल किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नई कार्यकारिणी ने संघ के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और कर्मचारियों के हितों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist