Public Bolegi

भारत विकास परिषद द्वारा विशाल मेगा दिव्यांग सहायता शिविर 10 से 12 फरवरी को भीलवाड़ा में*

*2500 दिव्यांगजानो को लाभान्वित करने का है लक्ष्य*

*केकडी 2 फरवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से स्वर्गीय मनीष काबरा की पहली पुण्यतिथि पर भीलवाड़ा शाहपुरा एवं राजसमंद अजमेर जिले को दिव्यांगता मुक्त करने के लिए 10 से 12 फरवरी तक विशाल दिव्यांग सहायता शिविर रामधाम के पीछे काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर आयोजित होगा। मध्य प्रांत की अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि 56 वीं बार आयोजित हो रहे इस मेगा शिविर को लेकर प्रचार प्रसार का कार्य जोरों पर है। शिविर को लेकर रविवार को विशेष बैठक हुई। बैठक में विशेष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को लाभान्वित करने पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि इस शिविर में छोटे बच्चों को ट्राई साइकिल भी वितरित की जाएगी। मरीज का ऑन द स्पॉट पंजीयन किया जाएगा। केकड़ी के परिषद शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि शिविर में  2000 से 2500 दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक,  वॉकर, केलिपर्स निशुल्क देंगे। कृत्रिम हाथ, पैर नाप लेकर बनाकर लगाएंगे। घुटने तक पैर व कोहनी तक हाथ कटा होने पर भी कृतरिम अंग लगाए जाएंगे। शिविर में महाराणा प्रताप, मीरा सुभाष, विवेकानंद, आज़ाद, भगत सिंह, शिवाजी शाखाओं सहित राजसमंद , अजमेर , नसीराबाद , विजयनगर , केकड़ी शाखाओ का पूरा सहयोग रहेगा। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत व भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा भी शिरकत करेंगे। शिविर को लेकर प्रभारी गिरिश अग्रवाल आदित्य, मनोज  माहेश्वरी को बनाया गया। केकड़ी शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि इस मेगा शिविर को लेकर 55 शाखाओं व इनके अंदर आने वाले ग्राम के सरपंचों को पत्र लिखें गए है। प्रत्येक शाखा को अपने स्तर पर 10-10 दिव्यांगों को शिविर में भेजनें का आग्रह किया गया।  प्रचार के लिए होर्डिंग लगाए गए है। केकड़ी शाखा सदस्यों परिषद द्वारा 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले मेगा दिव्यांग सहायता शिविर सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की । शिविर में पंजीयन व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी व्यवस्था, प्रशासन समिति, संचालन आदि व्यवस्था स्वामी विवेकानंद शाखा को दी गई है। इस  हेतु पूरी टीम तैयार की गई एवं विभिन्न कार्यकर्ताओं को कार्य सोपा गया । भीलवाड़ा  शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवं राजस्थान मध्य प्रांत अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, सचिव गिरीश अग्रवाल, शिविर सहसंयोजक आदित्य मानसिंहका, मनोज माहेश्वरी, शाखा सदस्य सुमित जागेटिया, केजी सोनी एवं अन्य कई सदस्य इस शिविर को सफल बनाने में दिन रात लगे हुए है । इसके साथ ही विभिन्न समितियां बनाई गई जिसमें प्रचार प्रसार समिति एवं प्रशासन समिति शामिल है। प्रचार प्रसार समिति से कार्य प्रगति की रिपोर्ट ली गई एवं अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक सरपंच को फोन करके संपर्क करना एवं 10000 दिव्यांगों की सूची में सभी दिव्यांगों को फोन कर  शिविर की जानकारी देना एवं अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने  योजना बनाई गई।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *