*केकड़ी 2 फरवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी जिला बचाओ अभियान के तहत बार एसोसिएशन द्वारा लगातार 2 जनवरी से जारी धरना प्रदर्शन रविवार को अवकाश के दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने एक सुर में धरना स्थल पर कहा कि जब तक सरकार अपने जन विरोधी फैसले को वापस नहीं लेते अधिवक्ता यूं ही सरकार के फैसले के खिलाफ डटे रहेंगे तथा अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा जिला निरस्ती के फैसले को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरकार के फैसले का खामियाजा जनता को रह रह भुगतना पड़ रहा है, सुशासन की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सुशासन को ही खत्म करने के लिए अपना फैसला दे दिया जिसके जनता के सरकार के प्रति एक साल भीतर इतनी गहरी नाराजगी व्याप्त हो गई है। वक्ताओं ने कहा कि जिला हटाने से न केवल प्रशासनिक बाधाएं आम जन के सामने खड़ी हो गई है साथ ही अब विकास की रफ्तार भी कमजोर हो रही है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को समय रहते अपने गलत फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए तथा केकड़ी जैसे परिपूर्ण क्षेत्र को फिर से जिले का दर्जा देना चाहिए साथ ही जिले की सीमाओं में वृद्धि करनी चाहिए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को जिला बनने का फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिए निवाले को मुंह से छीनने का काम किया है जिसका खामियाजा सरकार को भी अब भुगतना होगा। इस मौके पर बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर महासचिव मुकेश शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी सुरेंद्र सिंह राठौड़ भूपेंद्र सिंह रामावतार मीना, आशुतोष शर्मा, सलीम गौरी, रहीम गौरी, नरेंद्र जैन, सांवर लाल चौधरी, हेमंत जैन, अशोक पालीवाल, रामेश्वर कुमावत सचिन राव पवन प्रजापत कानाराम जाट खुशी राज चौधरी केसर लाल चौधरी शैलेंद्र सिंह देवड़ा, बुद्धिप्रकाश चौधरी आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist