केकड़ी 3 फरवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी के समीप मीणों का नयागांव में खारी नदी से रेत भरते समय एक प्राचीन मूर्ति मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह मूर्ति भगवान विष्णु की हो सकती है। मूर्ति के मिलने की खबर गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और श्रद्धा भाव से पूजन-अर्चन किया।* *स्थानीय निवासियों ने आपसी सहमति से इस मूर्ति को भगवान देव नारायण मंदिर में स्थापित कर दिया है। जहां अब भक्तगण दर्शन के लिए आ रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यह मूर्ति ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की हो सकती है।*
*हालांकि, इस मूर्ति की प्रामाणिकता को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।* *पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। मूर्ति मिलने की खबर के बाद क्षेत्र में धार्मिक आस्था का माहौल बन गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि इस मूर्ति के मिलने से गांव में सुख-समृद्धि बढ़ेगी।गांव के बुजुर्गों का कहना है कि खारी नदी के आस-पास कभी प्राचीन मंदिर हुआ करते थे और यह मूर्ति शायद उन्हीं में से किसी का हिस्सा हो सकती है। कुछ लोगों का मानना है कि यह मूर्ति ऐतिहासिक धरोहर भी हो सकती है, जिसकी जांच की जानी चाहिए।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist