*खाटूश्याम बाबा के आर्शीवाद से केकडी फिर बनेगा जिला और करेगा नए कीर्तिमान स्थापित*
*केकडी 11 मार्च(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकडी जिल बचाओ अभियान के तहत अधिवक्ताओ का कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है। अधिवक्ता पिछले दो महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है तथा सरकार से केकडी जिले को बहाल करने की मांग कर रहे है। मंगलवार को धरना प्रदर्शन के दौरान अपर लोक अभियोजक मोहिन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि फाल्गुनी एकादशी पर उन्होंने खाटूश्याम मंदिर जाकर केकडी को फिर से जिला बनवाने के लिए विशेष प्रार्थना की है, खाटूश्याम बाबा के आर्शीवाद से केकडी फिर से जिला बनेगा तथा नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केकडी जिला बनने से क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिली थी तथा सुगमता से उनके प्रशासनिक कार्य केकडी में ही होने लगे थे तथा अजमेर की लम्बी दूरी घटने से पक्षकारो का समय और धन दोनो की बचत हुई थी, केकडी में वास्तविक जिला बना रहने के हर मापदण्ड का पूरा करता है इसलिए सरकार को केकडी को फिर जिले का दर्जा देना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता चेतन धाभाई ने कहा कि सरकार ने जल्दबाजी में जिला हटाने का फैसला लिया है तथा किन मापदण्डो को तय जिला हटाया वह आज तक सार्वजनिक नहीं किए है जिससे सरकार की मंशा पर सवाल खडा होता है। उन्होंने कहा कि जिला बनाते समय मापदण्ड तय किए थे तथा कमेटियो की सर्वे रिपोर्ट के आधार दिए गए सुझाव के तहत जिले बनाए गए थे लेकिन जिला हटाते समय किसी प्रकार का कोई मापदण्ड तय नहीं किया गया तथा मर्जी आई उसे जिले को राजनैतिक फायदे के यथावत रख दिया तथा मर्जी आई जिस जिले को हटा दिया, लोकतंत्र में इस तरह के फैसले लेना कतई उचित नहीं है इससे सरकार के प्रति जनता में अविश्वास की भावना पैदा हो रही है। इस मौके पर धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गौरी ने अपने चितपरिचित अंदाज में गीत गजल सुनाकर अधिवक्ताओ का हौंसला अफजाई किया। धरना प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा, वरिष्ठ अधिवक्ता मगनलाल लोधा, रामावतार मीणा, चेतन धाभाई, हेमन्त जैन, गजराज सिंह, भूपेन्द्र सिंह, बिशन सिंह राजावत, विजेन्द्र पाराश, महेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, लोकेश शर्मा, जितेन्द्र राजपुरोहित, प्रहलाद वर्मा, रामप्रसाद कुमावत, रवि शर्मा, लक्ष्मीकान्त मीणा, नरेन्द्र जैन, रहीम गौरी, भंवरलाल शर्मा, परवेज नकवी, फरीद खान, अनिल शर्मा, नरहरि उदावत, रामदेव सेन, दिनेश परीक आदि मौजूद थे।*


Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist



