Public Bolegi

बनास नदी में नाव पलटने से डूबे तीनों युवकों के शव मिले*

*मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने मत्स्य ठेकेदार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।*

*केकड़ी 11 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सावर क्षेत्र के नापाखेड़ा गांव के पास बनास नदी में सोमवार दोपहर को नाव पलटने से डूबे तीनों युवकों के शव मंगलवार को मिल गए। शवों की तलाश के लिए मंगलवार सुबह एसडीआरएफ टीम व स्थानीय ग्रामीणों की टीम ने बनास नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।*.
*इस दौरान एक शव सुबह करीब 10 बजे के लगभग मिल गया। वहीं अन्य दो शव दोपहर बाद मिले। तीनों शव मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।*
*पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने मत्स्य ठेकेदार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।*  *सोमवार को नापाखेड़ा निवासी पांच युवक नाव में बैठकर बनास नदी में बोटिंग करने गए थे।*
*नदी में बोटिंग के दौरान अचानक नाव पलटने से पांचों युवक नदी में डूब गए। दो युवक सांवरलाल मीणा व प्रवीण मीणा ने तैरकर अपनी जान बचाई। वहीं संदीप मीणा, राजवीर उर्फ बिटू मीणा, कालूराम मीणा तीनों युवक नदी में डूब गए जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस व प्रशासन सहित ग्रामीणों के सहयोग से एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे युवकों की तलाश की। लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। युवकों की तलाश में मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सुबह करीब 10.30 बजे कालूराम मीणा का शव नदी में मिला। जहां शव मिला वहीं पर कुछ देर में पानी में डूबी नाव भी मिल गई। करीब दो बजे के लगभग संदीप का शव भी मिल गया राजवीर का शव चार बजे के लगभग मिला। तीनों युवकों के शव मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।* *रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नदी के किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही। ग्रामीणों ने जैसे जैसे शव निकलते गए उन सभी शवों को मौके पर ही टेंट लगाकर बर्फ में रखते गए।मौके पर पीड़ित परिवार की महिलाएं घटना को लेकर विलाप कर रही थी*।

*मत्स्य ठेकेदार के खिलाफ दी हत्या की रिपोर्ट-मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि नदी में डूबने से मौत हुई तीनों युवक जयपुर निवासी मत्स्य ठेकेदार मोहम्मद रफीक कुरैशी के छह माह से चौकीदार का काम करते थे। लेकिन मत्स्य ठेकेदार उनको कोई भी सुरक्षा उपकरण,लाईफ बोट, जैकेट आदि सामग्री उपलब्ध नहीं करवा रखी थी। घटना को लेकर ग्रामीणों ने मत्स्य ठेकेदार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने एवं पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने दूरभाष के माध्यम से एक लाख रुपए सीएम रिलिफ फंड,एक लाख रुपए विधायक कोष व एक लाख रुपए चिरंजीवी योजना से मृतको के परिवार को दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद तीनों मृतकों का नापाखेड़ा स्थित पीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।*

*संदीप इकलौता चिराग था-नापाखेड़ा नाव हादसे में मृतक संदीप मीणा परिवार का इकलौता चिराग था*
*संदीप मीणा के परिवार में अब सिर्फ एक बहन बची है। संदीप के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक संदीप की बहन समाचार सुनने के बाद से ही बेहोशी हालत में है। मृतक की बहन अलका मीणा अभी देवली अस्पताल में भर्ती है। अलका मीणा बीएड कर रही है। वहीं दूसरा मृतक कालूराम मीणा दो भाई थे। तीसरा मृतक राजवीर मीणा भी इकलौता था। मृतक के एक बहन है वहीं एक सौतेला भाई है। राजवीर की मां का पूर्व में ही निधन हो चुका है*।

*पांच पुलिस थानों का जाब्ता रहा तैनात-घटनास्थल पर पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा,तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव,सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, केकड़ी सदर थाना अधिकारी नाहरसिंह मीणा,सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा,सरवाड़ थानाधिकारी जगदीश जाट व सराना थानाधिकारी भंवरलाल सहित पांच पुलिस थानों का जाब्ता तैनात था।*

एस डी आर एफ टीम

: *लाल धागे सरकार भेरुधाम ने पीड़ित परिवारों को एक एक लाख देने की घोषणा की*                                 
अजमेर कोटा स्टेट हाइवे के सावर देवली रोडपर स्थित नापाखेड़ा में नाव पलटने से डूबे तीनो युवकों के पीड़ित परिवारों को लाल धागे सरकार भेरुधाम मेहरूखुर्द ने एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सावर क्षेत्र के मेहरूखुर्द  में स्थित लाल धागे सरकार भेरुधाम के उपासक महंत पप्पू महाराज उर्फ चंद्र प्रकाश महाराज ने घटना स्थल पर पहुंचकर नाव दुर्घटना में मरे तीनो युवकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।साथ ही भविष्य में ऐसी घटना नही हो इसके लिए ग्रामीणों को सजग किया।इस दौरान लाल धागे सरकार ने हादसे में मरे नापाखेड़ा निवासी संदीप मीणा राजवीर उर्फ बिट्टू  मीणा व कालूराम मीणा की डूबने से हुई मौत पर उनके परिजनों को आर्थिक रूप से एक एक लाख रुपये की तीनों को सहायता देने की घोषणा की।उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को बुधवार को सहायता राशि दे दी जाएगी।

लाल धागे वाले पप्पू महाराज उर्फ चंद्र प्रकाश
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *