सरवाड़ 9 सितंबर(पंकज बाफना)
सरवाड़ उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगतडा़ में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में समय पर सूची नहीं भेजने से छात्राएं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से वंचित रह गई थी इसी दौरान गुस्साए छात्राएं व ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया वहीं खिलाड़ी छात्राओं ने बताया कि हमने 4 बार जिला स्तरीय व पांच बार राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं हमारी टीम पूरे अजमेर जिले में बेहतर खेलती है लेकिन हमें केकड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रधानाध्यापक की घोर लापरवाही की वजह से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्राएं वंचित रह गई जिस पर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खिलाने की मांग की व हिंगतडा़ विद्यालय में ताला जड़ने की सूचना मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर झरोटिया मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन झरोटिया ने 3 घंटे की कड़ी समझा के बाद विद्यालय की कई मांगों पर वार्तालाप करने की सहमति बनी इसी दौरान झरोटिया ने ग्रामीणों की मांग पर प्रधानाध्यापक सीमा वर्मा व पीटीआई पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया व सभी अध्यापकों को विद्यालय में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती नहीं जाएगी इसी दौरान पूर्व सरपंच रामप्रसाद कीर, तेजमल गुर्जर, गणेश मेघवंशी ,रामनिवास बेरवा ,राधेश्याम माली ,रामनिवास वैष्णव ,प्रधान माली ,मुकेश गुर्जर ,सांवर लाल प्रजापत ,नरसिंह वैष्णव, रामहेत मेघवंशी , प्रधान गुर्जर , मकना कीर ,गोकुल बलाई, टोनू गुर्जर, कालूराम कीर , पोलु राम सेन,बालकिशन जांगिड़ , कालूराम बोप्याया, लालाराम कीर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist