केकड़ी 11 सितंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेट वर्क)
केकडी जिला पुलिस कप्तान राजकुमार गुप्ता के निर्देश एवम उपाधीक्षक केकड़ी संजय सिंह चंपावत के सुपरविजन में पुलिस की विशेष टीम ने सरवाड़ थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे का राज फाश मात्र 12 घंटो में करके पत्नी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस कप्तान राज कुमार गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर हत्याकांड का खुलाशा करते हुए बताया कि परिवादी धर्मराज कंजर निवासी दाखिया ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके बड़े भाई नारायण पुत्र प्रताप कंजर निवासी दाखिया का नाता विवाह आज से करीबन 8 वर्ष पूर्व पानवती कंजर निवासी प्रतापपुरा पुलिस थाना सरवाड़ के साथ करा था जिनमें एक पुत्र गिरधारी उम्र 6 साल का है कि वर्तमान में मेरे भाई के पास रह रहा था पुत्रों होने के पश्चात से ही मेरी भाभी पानवती मेरे भाई नारायण से आए दिन रुपए मांग कर उससे झगड़ा किया करती थी झगड़ा करके उससे करीब दो लाख रुपये ऐंठ लिए आज से करीब दो माह पूर्व मेरी भाभी पानवती ने मेरे बड़े भाई से ₹15000 मांगे तो मेरे भाई नारायण ने कहा कि अभी मेरे पास रूपों की व्यवस्था नहीं है इसी बात को लेकर मेरी भाभी मेरे भाई नारायण से झगड़ा कर उसके अपने मायके प्रतापपुरा आ गयी थी।अपने पुत्र गिरधारी को नारायण के पास ही छोड़ गई थी। मेरी भाभी पानवती के बुलाने पर मेरा बड़ा भाई नारायण अपने पुत्र गिरधारी को लेकर 9 सितंबर को सुबह लगभग 8-9 बजे प्रताप पुरा के लिए निकला था। वहां पर मेरे बड़े भाई नारायण के साथ रात्रि को 11:00 बजे उसके साले हिम्मत सिंह कुछ बाबूराम मच्छर सिंह और बंगाली पुत्र बाबूराम बनवारी पुत्र बाबूलाल बाबूराम पार्वती पुत्री बाबूराम निवासी गाना प्रताप पुरा मुकेश पुत्र सोहनलाल जाती कन्या निवासी करेली व घीसालाल निवासी प्रतापपुरा ने लड़कियों का लातों घूंसों से मारपीट करी जिससे मैं मेरे भाई की मृत्यु हो गई तथा मेरे भाई को रात के समय ही नाईखेड़ा के पास जंगलों में फेंक कर चले गए। इस पर सरवाड़ थाना पुलिस ने प्रकरण संख्या 261/ 2023 अंतर्गत धारा 302- 201 -34 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया पुरानी कोटा रोड गांव नाईखेड़ा के पास एक डेड बॉडी पड़ी होने की प्रातः काल सूचना मिलने पर जिला जिला पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजकुमार गुप्ता वृत्त अधिकारी केकड़ी संजय सिंह चंपावत मेने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं थाना अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मृतक के हाथ पर नारायण भाट अंकित होने एवं पहने हुए कुर्ते की कालर पर अंकित टेलर के नाम के आधार पर तत्काल मृतक की शिनाख्तगी के निर्देश दिए गए ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता द्वारा विशेष टीमों का गठन कर हत्या की वारदात को खोलने एवं वृत्त अधिकारी केकड़ी संजय सिंह चंपावत को इसका सुपरविजन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात डेड बॉडी की शिनाख्तगी करवाई गई और मृतक के भाई द्वारा दी गई लिखित रिपोर्ट पर अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।बाद अनुसंधान त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या में सम्मिलित तीन आरोपियों मृतक के साले बनवारी -हिम्मत सिंह उर्फ हिम्मतिया निवासी प्रतापपुरा थाना सरवाड़ एवं मृतक की पत्नी पानवती उर्फ पाना को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। हत्या के बाद वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बिना नंबरी को भी जप्त किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज होने के मात्र 12 घंटे में हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर अज्ञात डेड बॉडी की शिनाख्त करवा कर हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में (1)बनवारी पुत्र बाबूलाल कंजर उम्र 22 साल निवासी प्रतापपुर पुलिस थाना सरवाड़ जिला केकड़ी
(2)हिम्मत सिंह उर्फ हिम्मतिया पुत्र बाबूलाल कंजर जाति कंजर उम्र 45 साल निवासी प्रतापपुर पुलिस थाना सरवाड़ जिला केकड़ी
(3) पानवती उर्फ पाना पत्नी श्री नारायण कंजर पुत्री श्री बाबूलाल कंजर उम्र 36 साल निवासी प्रतापपुर थाना सरवाड़ जिला केकड़ी सम्मिलित है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में संजय सिंह चंपावत लता अधिकारी केकड़ी जिला केकड़ी सुरेंद्र सिंह गोदारा उप निरीक्षक थाना अधिकारी थाना सरवर राम सिंह सहायक उप निरीक्षक प्रभारी डिस्ट टीम केकड़ी राज किरण कांस्टेबल जीएसटी टीम केकड़ी नवल सिंह जीएसटी टीम केकड़ी कांस्टेबल रामराज कांस्टेबल साइबर सेल केकड़ी गजराज कांस्टेबल साइबर सेल केकड़ी शिवजी राम कांस्टेबल केकड़ी कमल कांस्टेबल पुलिस थाना सरवाड़ सम्मिलित थे सभी की भूमिका हत्याकांड का पर्दाफाश करने में सराहनीय रही।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist