सरवाड़ 11 सितंबर(पंकज बाफना)हिंगतडा़ के ग्रामीणों ने डाई नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन बंद करवाने को लेकर आज उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ग्रामीणों बताया कि डाई नदी में बजरी का खनन कार्य जोरों शोरों पर हो रहा है जिससे ग्रामीणों के खेते को रात में काटकर अवैध बजरी को बजरी माफिया ले जाते हैं। शराब पीकर खेत के मालिकों को गाली गलौज करना व अवैध हथियार जैसे रोजा रखते हैं। व ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देख अवैध बजरी ले जाते हैं। वह बजरी माफिया के इतने हौसले बुलंद है कि ग्रामीण पुलिस व प्रशासन कही बार धमकियां देते हैं। लेकिन बजरी खनन करने से बजरी माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। जिसमें ग्रामीण परेशान होकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने भाटोलाव सरपंच प्रतिनिधि प्रधान धाकड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बजरी माफियाओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। इसी दौरान ज्ञापन में पूर्व वार्ड पंच रामनिवास वैष्णव ,लालाराम कीर , श्रवण कीर, हरजी कीर ,नेमीचंद रेगर ,राधेश्याम माली, आसाराम प्रजापत , सांवर लाल कीर, बनवारी बेरवा ,मुकेश गुर्जर, प्रधान गुर्जर, बलराम बेरवा ,नरेंद्र नायक कालूराम कीर,आत्माराम ,गोलू शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist