केकड़ी 27 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
प्रतिभावान सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक एस एन न्याति की वहीं विशिष्ट आथित्य अविनाश कोठारी ने ग्रहण किया
संस्थान के निदेशक एस एन न्याति ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित शिक्षा पाकर ही बालक प्रतिभावान बन अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के निदेशक एस एन न्याति ने आगे बताया कि महाविद्यालय मैं आज प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान किया गया जिसमें बीएड प्रथम वर्ष में हर्षिता जैन ने 80.44 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा शबाना बानो ने द्वितीय स्थान और पूजा मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
वही बी B.Ed द्वितीय वर्ष में कोमल टेलर ने 80.66 नंबर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया निशा गोकलानी ने द्वितीय स्थान तथा रमेश दाधीच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
महाविद्यालय के B.A संभाग का छात्र सदारा निवासी भागचंद कहार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ला में अध्यापक पद पर नियुक्ति पाने पर महाविद्यालय द्वारा सम्मान किया गया
कार्यक्रम में व्याख्याता रामबाबू सोनी धनराज जांगिड़ छित्तर लाल बलाई गरिमा अग्रवाल हेमराज गुर्जर रामगोपाल मेघवंशी राजेंद्र मीणा श्यामलाल नुवाल कैलाश चंद्र शंकर लाल देवराज आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist