केकड़ी 14 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)केकड़ी में आज सुबह से ही गोवर्धन पूजा का सिलसिला प्रारम्भ हुवा।
इस अवसर पर महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधान पहन गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बना उसकी पूजा अर्चना कर भगवान कृष्ण को नमन किया।
प्रतिवर्ष कार्तिक अमावस्या के अगले दिन एकम को यह त्योहार मनाने की सनातन परंपरा चली आ रही है ।मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने अपनी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठा इंसानों सहित अनेको जीवो को इंद्र के प्रकोप से बचा कर इंद्र देव का घमंड तोड़ गोवर्धन पर्वत की पूजा अर्चना की थी -तब से ही गोवर्धन पूजा की परंपरा चली आ रही है जिसका निर्वहन हर सनातनी द्वारा आज भी निर्बाध रूप से जारी है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 2