Public Bolegi

योगी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश बना उत्तम प्रदेश-शत्रुघ्न गौतम

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस विधायक रघु शर्मा पर बरसे गौतम लगाया परिवारवाद का आरोप

केकड़ी 15 नवम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पटेल मैदान केकड़ी में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे,योगी जी की आमसभा हेतु हर वर्ग में खुशी का माहौल है जिस प्रकार उत्तरप्रदेश अपराध के मामले में 2017 से पहले देशभर में कुख्यात था उसे उत्तम प्रदेश बना दिया आज अपराधी वहां भयभीत है महिलाये जो पहले भयभीत रहकर घरो से बाहर नही निकलती थी अब बैखोफ होकर घूमती हैं उत्तरप्रदेश आज देश मे रोल मॉडल बना हुआ है,वही राजस्थान महिला अत्याचार में देश भर में नम्बर वन बना है अपराधी बेखोफ है मंत्री विधायको को भृष्टाचार की खुली छूट मिली थी क्योंकि सरकार बचाने में ही इनका समय व्यतीत रहा विकास में राजस्थान पिछड़ गया कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई,इसलिए राजस्थान को पुनः विकास के पथ पर आगे बढ़ाने हेतु जनता तैयार बैठी है,ओर आगामी चुनाव में केकड़ी सहित पूरे राजस्थान से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी।केकड़ी में हॉस्पिटल को ड्रीम प्रोजेक्ट बताने वालों के हॉस्पिटल में सबको रेफर किया जाता है,अभी 3 दिन पूर्व ही रक महिला के डिलीवरी हुई उसकी बलडिंग नही रुकी तो डॉक्टरों ने लापरवाही कर उसको गंभीर परिस्थितियों में रेफर कर दिया उसकी गोयला के पास ही डेथ हो गई अब उस बच्चे को माँ क्या विकास मिलेगी, विकास के नाम पर चार पांच लोगों का विकास हुआ है,पत्रकार वार्ता के दौरान: विधानसभा प्रभारी ठाकुर अर्जुन सिंह विधानसभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी से संयोजक रामकिशन गुर्जर पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र विनायक केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत रोबिन सिंह टांकावास जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी,पूर्व प्रधान रिंकू कंवर,पूर्व चेयरमैन अनिल मित्तल,विस्तारक नरेश योगी,भाजपा नेता गोविंद जैन,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,महेश बोयत हनुमान धाकड़ उपस्थित रहे।

भाजपा नेताओं ने लिया सभास्थल का जायजा

पत्रकार वार्ता के पश्चात भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्नं गौतम ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पटेलमेदान सभास्थल पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

एनएसजी व योगी जी की टीम ने संभाला मोर्चा

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेडप्ल्स के साथ एनएसजी प्रोटेक्शन होने के कारण बुधवार को एनएसजी एस पी के नेतृत्व में एनएसजी टीम व योगी जी की टीम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ हेलीपेड सभास्थल सहित पूरे मार्ग का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज