केकड़ी 3 दिसंबर(पब्लिक बोलोगी न्यूज़ नेटवर्क)
विधानसभा चुनाव 2023 के घोषित परिणाम में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कांग्रेस के दिग्गज कहे जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा को 7546 मतों से परास्त कर विधानसभा में दूसरी बार कदम रखा। मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम प्रथम राउंड से ही बढ़त बनाते रहे जो अंत तक कायम रही बीस राउंड की मतगणना के दौरान शत्रुघ्न गौतम अंत तक बढ़त बनाए रहे मत गणना के पश्चात उप निर्वाचन अधिकारी विकास पंचोली ने विजयी प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम को प्रमाण पत्र प्रदान किया।केकड़ी क्षेत्र की जनता को अपनी जीत का श्रेय देते हुए जनता द्वारा दिए गए प्यार व स्नेह के लिए आभार जताया।अपनी जीत के पश्चात पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने अपने चुनावी अभियान के दौरान जनता से किए गए वायदे के अनुरूप मतगणना कक्ष के बाहर आकर अपने जूते उतारे और उपस्थित संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वायदा किया था कि वह विधानसभा में निर्वाचित होते ही जब तक नसीराबाद केकडी देवली फोरलेन रोड नहीं हो जाता है तब तक वह अपने पांव में जुते चप्पल नहीं पहनेंगेऔर आज उन्होंने अपने वायदे को अंजाम भी दिया और नंगे पांव ही कार्यकर्ताओं के जोश खरोश के साथ केकड़ी के लिए प्रस्थान कर गए। केकड़ी क्षेत्र में जो ही गौतम के विजयी होने के समाचार मिले वैसे ही हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व केकड़ी वासी अजमेर पहुंचना प्रारंभ हो गए और देखते ही देखते अजमेर पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर हजारों की संख्या में उनके समर्थको ने उनको बाहर निकलते ही कंधों पर उठा लिया और जुलूस के रूप में पैदल पैदल ही करीब 3 किलोमीटर तक उनको साफों व फूल मालाओ से लाद दिया व सेंकडो गाड़ियों के काफिले के साथ लेकर केकड़ी के लिए प्रस्थान किया इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी रजनी गौतम सहित दोनों पुत्र एवं उनके भाइयों सहित परिजनों ने पहुंचकर उनको गले से लगा लिया इस मौके पर शत्रुघ्न गौतम से जब संवाददाताओं ने पूछा कि केकड़ी में कांग्रेस के कद्दावर नेता विकास की बात और जिले की बात कहते थे इस पर आक्रामक अंदाज में नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि विकास कहा हुआ है केवल बाप बेटे और उनके एक दो खास लोगों का विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है विकास के नाम पर लूट मची है आतंक का वातावरण था खनन माफिया के रूप में लोग उबरे बजरी माफिया के रूप में लोगों ने जो गुंडागर्दी की उसे आज केकड़ी क्षेत्र की जनता ने निजात पाई है और मैं अब केकड़ी क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर केकड़ी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और अति शीघ्र ही जो पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान को जोड़ने वाला प्रमुख हाईवे है जो नसीराबाद से देवली तक वाया केकड़ि के इसको फोरलेन में तब्दील करवाऊंगा जब परिवहन और सड़क के साधन अच्छे होंगे तो क्षेत्र में व्यापार उद्योग धंधों में तरक्की होगी। में केकड़ी क्षेत्र की जनता को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मुझे भरपूर प्यार देकर विजयी बनाया, पूरी मतगणना के दौरान जहा शत्रुघ्न गौतम प्रारंभ से ही आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए वह मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व भी मतगणना स्थल पर पहुंच गए थे व अपने एजेंटसेवको दिशा निर्देश देकर उत्साह वर्धन करते रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे और प्रारंभ से ही उनके पुत्र व उनके खसम खास राजेंद्र भट्ट वहां उपस्थित थे लेकिन उनके चेहरे पर भी सुबह से ही चमक नही थी। 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी केकड़ी विधानसभा से लगभग 18 000 19500 वोटो से पिछड़ी हुई थी उसकी पूर्ति करते हुए यह जीत बहुत बड़ा मायना रखती है। मत गणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी सातों मंडल अध्यक्ष सहित सभी जिला पदाधिकारी सभी जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist