केकड़ी 6 दिसम्बर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)जयपुर में 5 दिसम्बर को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा मेडी की घर मे घुस कर की गई नृशंष हत्या से आक्रोशित राजपूत समाज ने लामबद्ध होकर बुधवार को केकड़ी बंद करवाया।
आक्रोशित राजपूत समाज के लोगो ने केकडी बंद करवाया।
केकड़ी का बाजार देखते देखते ही सुनसान हो गया।सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर राजपूत समाज को अपना समर्थन दिया और जघन्य नृशंष हत्या कांड की कड़ी निंदा की।
राजपूत समाज के लोगो ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप कर तत्त्काल कार्यवाही की मांग की है।
खबर अपडेट की गई है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 21