केकड़ी 6 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
MLD उ.मा० अकादमी स्कूल केकड़ी के संस्था प्रधान ब्रह्मानन्द शर्मा ने बताया कि छात्र फैजान खान का 67 वी राष्ट्रीय स्तर पर 17 वर्षीय खो खो प्रतियोगिता में चयन हुआ । अब राष्ट्रीय स्तर पर पंचवटी नासिक (महाराष्ट्र) में राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगा
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक चंद्रप्रकाश दुबे डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे ने छात्र को माला पहना कर , मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी उपलब्धि पाने हेतु इश्वर से कामना की। इस अवसर पर MLD इंटरनेशनल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा दुबे, MLD बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी की प्रधानाचार्या श्रीमती आकांक्षा टोंगडा ने भी छात्र का माल्यार्पण कर स्वागत किया। छात्र को राष्ट्रीय स्तर की टीम में विदाई के अवसर पर मनोज वर्मा, भावना दवे , विष्णु सैन, अश्विन कुमार शा. शि., सीपी शर्मा, बृजराज शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य , सचिन, संजय पाराशर आदि उपास्थित थे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist