केकड़ी 6 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में दुर्लभ रक्त ए नेगेटिव डोनेट किया की आवश्यकता होने पर दौड़कर आगे आये रक्तवीर , राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी मे भर्ती प्रसूता पैसेंट अमरी देवी को डिलिवरी के समय ब्लड की आवश्यकता हो रही थी जिनका ब्लड ग्रुप दुर्लभ रक्त A- ब्लड ग्रुप था और ये दुर्लभ ए नेगेटिव ब्लड केकड़ी के ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था । प्रसूता के परिजन संगम केटरिंग के संचालक शिवराज चौधरी ने भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के सचिव दिनेश वैष्णव से संपर्क किया तुरंत प्रभाव से कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड ए नेगेटिव रक्त धारक रामवतार चौधरी से संपर्क किया गया ,रामावतार चौधरी ने अपना ए नेगेटिव रक्त डोनेट करने की सहमती प्रदान की ओर तुरंत ही केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुँच कर प्रसूता के लिए अपना अमूल्य ए नेगेटिव ब्लड डोनेट किया। बजरंग दल केकड़ी के प्रखंड संयोजक रामवतार चौधरी का इस अनुकरणीय मानव सेवा के लिए प्रसूता के परिजनों ने आभार व्यक्त किया । इस दौरान केकड़ी रक्त मित्र परिवार के सदस्य मोनू वैष्णव एवम केकड़ी ब्लड सेंटर के सीनियर ऑफिसर पदम जैन , लैब टेक्नीशियन अमित जांगिड़ ने सहयोग प्रदान किया ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist